लखनऊ लेवाना होटल अग्निकांड: आग लगने पर बरतें ये सावधानियां, जानिए क्या हैं फायर सेफ्टी के जरूरी मानक
Fire Safety Tips: लखनऊ के एक होटल में आग लगने की वजह से बड़ा हादसा हो गया. आम तौर पर आग लगने पर लोगों में घबराहट होना लाजिमी है. लेकिन इस मुश्किल समय में सुरक्षा के इंतजाम होने के साथ साथ-साथ कुछ उपाय बेहद काम में आ सकते हैं. आइए जानते हैं....
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को एक होटल में भीषण आग लग गई. जिसकी वजह से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. ये आग हजरतगंज इलाके के बड़े होटलों माने जाने वाले लेवाना होटल में शामिल है. कुछ लोग धुएं की वजह से बेहोश हुए हैं, जिनको बाहर निकाला जा रहा है. जबकि दम घुटने से दो की मौत की खबर है. आम तौर पर आग लगने पर लोगों में घबराहट होना लाजिमी है. लेकिन इस मुश्किल समय में सुरक्षा के इंतजाम होने के साथ साथ-साथ कुछ उपाय बेहद काम में आ सकते हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में....
क्या होने चाहिए इंतजाम
1. होटल्स, संस्थाओं और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में अग्नि सुरक्षा उपकरण होने चाहिए.
2. यह अग्नि सुरक्षा के मानकों को पूरा करते हों.
3. अग्रिशमन विभाग से एनओसी ले रखी हो.
4. बिल्डिंग में स्मोक डिटेक्टर जरूर लगा होना चाहिए. यह ऐसी स्थिति में बेहद काम आता है.
5. बड़ी इमारतों में सतह को गीला करने के लिए शॉवर और स्प्रिंकलर होने चाहिए.
6. हर मंजिल पर दो अग्निशामक यंत्र होने चाहिए.
7. सीढ़ी की चौड़ाई 4.5 फीट होनी चाहिए.
8. इसके अलावा समय-समय पर बिल्डिंग में लगे इन फायर सेफ्टी के उपकरणों जैसे फायर अलार्म, स्मोक डिटेक्टर, पानी के स्त्रोत, अग्निशामक की जांच करवाते रहें.
9. इलेक्ट्रिकल वायरिंग - मान्यता प्राप्त प्राधिकरण से मात्रा और पूर्णता हो.
10. होज रील और हाइड्रेंट पॉइंट टू सोर्स वाटर अवश्य स्थापित किया जाना चाहिए.
किन बातों का रखें ध्यान
1. आग लगने की स्थिति में तुरंत फायर ब्रिगेड के नंबर 101 पर कॉल करें. यह ना सोचें कि किसी और ने पहले ही कॉल कर दी होगी.
2. आग लगने पर फायर अलार्म को को एक्टिव करें. साथ ही आग की जानकारी अन्य लोगों को देने की कोशिश करें.
3. ध्यान रहे आग लगने पर लिफ्ट का बिल्कुल उपयोग ना करें. सीढ़ियों का इस्तेमाल करें.
4. अगर आप धुएं से घिरे हैं तो अपने मुंह नाक को गीले कपड़े से ढकने की कोशिश करें.
5. कपड़ों में आग लग गई है तो भागने की बजाय तुरंत लेटकर उसे जमीन पर लेट कर उलट पलटकर बुझाने की कोशिश करें. या कंबल या बड़े कपड़े से ढक कर बुझाने की कोशिश करें.