Teacher App: क्या है टीचर ऐप और स्टूडेंट्स के लिए कैसे होगा फायदेमंद?
Advertisement
trendingNow12531345

Teacher App: क्या है टीचर ऐप और स्टूडेंट्स के लिए कैसे होगा फायदेमंद?

Teacher App Download: जैसे-जैसे भारत नॉलेज ड्रिवन 21वीं सदी में आगे बढ़ रहा है, शिक्षक भविष्य के अवसरों की पहचान करने में अहम भूमिका निभाएंगे.

 

Teacher App: क्या है टीचर ऐप और स्टूडेंट्स के लिए कैसे होगा फायदेमंद?

Teacher App for Android: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 'टीचर ऐप' जारी किया है. यह ऐप 21वीं सदी की क्लास में टीचर्स को स्किल से लैस करेगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यह ऐप देश में शिक्षा क्रांति लाने के लिए डिजाइन किया गया एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है. इसे भारती इंटरप्राइजेज के भारती एयरटेल फाउंडेशन ने विकसित किया है.

शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक जमीनी एक्सपीरिएंस और टीचर्स के सामने आने वाली चुनौतियों की गहरी समझ के आधार पर 'द टीचर ऐप' की संकल्पना की गई है. यह मंच उन्हें नए डिजिटल संसाधनों के माध्यम से भविष्य के लिए अनुरूप स्किल से लैस करेगा. शिक्षकों से सीधे इनपुट के साथ डेवलप यह यूजर फ्रेंडली, फ्री ऐप वेब, आईओएस और एंड्रॉयड पर उपलब्ध है. यह प्लेटफॉर्म 260 घंटे से ज्यादा हाई क्वालिटी वाला कंटेंट प्रदान करता है. इनमें सिलेबस, लर्निंग बाइट्स, शॉर्ट वीडियो, पॉडकास्ट, वेबिनार, कंपटीशन और क्विज जैसे इंटरैक्टिव फॉर्मेट शामिल हैं.

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यह ऐप लगातार क्षमता निर्माण, नए कोर्स मैटेरियल, टेक्नोलॉजी और समुदाय-निर्माण सुविधाओं का लाभ उठाकर टीचर्स को महत्वपूर्ण रूप से सशक्त बनाएगा.
शिक्षकों को भावी पीढ़ी को आकार देने वाले वास्तविक कर्मयोगी बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) की भावना के अनुरूप शिक्षकों के निरंतर क्षमता निर्माण पर अभूतपूर्व रूप से फोकस कर रही है. जैसे-जैसे भारत नॉलेज ड्रिवन 21वीं सदी में आगे बढ़ रहा है, शिक्षक भविष्य के अवसरों की पहचान करने में अहम भूमिका निभाएंगे.

विशेषज्ञों का कहना है कि ऐप भविष्य की तैयारी और क्लासेज में स्टूडेंट्स के पार्टिसिपेशन बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया हैं. इसके अलावा, ऐप में लाइव एक्सपर्ट सेशन भी हैं, जो प्रक्टिकल क्लासेज के लिए स्ट्रेटजी प्रदान करते हैं. टीचर्स की असाधारण प्रभाव वाली कहानियों को उजागर करके उनका एक कम्युनिटी बनाने का लक्ष्य रखते हैं. ऐप शिक्षा में बदलाव के लिए 12 राज्यों में साझेदारी के साथ टेक्निकल इनोवेशन को जोड़ता है.

इस प्लेटफॉर्म में 'टीचिंग किट' नामक का एक सेक्शन है, जिसमें 900 घंटे का कंटेंट शामिल है. यह सुविधा शिक्षकों को टीचिंग वीडियो, प्रोजेक्ट-बेस्ड टीचिंग एक्टिविटीज, वर्कशीट, पाठ योजना और क्वेश्चन बैंक समेत अन्य डिवाइस के साथ डिजाइन की गई है. स्कूलों को सुरक्षित और खुशहाल शिक्षण संस्थानों में बदलने के मिशन के साथ, 'टीचर ऐप' टीचर्स के डेवलपमेंट को सपोर्ट करता है.

Success Story: 3 साल मोबाइल दूरी बनाकर क्लियर किया SSC फिर UPSC क्रैक करके बनीं IAS

वो ब्यूटी कंपटीशन विनर, जिन्होंने IAS बनने के लिए छोड़ दिया मिस इंडिया का सपना

Trending news