लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में नौकरशाही में बड़े फेरबदल की तैयारी है. आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav) के मद्देनजर जल्दी ही वे डीएम और कमिश्नर ( DM and Commissioner) हटाए जा सकते हैं, जो चुनाव आयोग के तीन साल के प्रावधान के दायरे में आएंगे.  ऐसे में वर्ष 2020 और 2021 में तैनाती पाने वाले 23 डीएम और 6 कमिश्नर की जिम्मेदारियों में बदलाव हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन जिलों के बदले जा सकते हैं डीएम
मैनपुरी, प्रयागराज, कौशांबी, फर्रुखाबाद, अयोध्या ,महाराजगंज, झांसी, ललितपुर ,लखीमपुर खीरी ,बुलंदशहर ,गाजियाबाद ,बागपत ,मुरादाबाद ,बिजनौर, रामपुर, अमरोहा ,सहारनपुर, हमीरपुर ,महोबा ,बहराइच श्रावस्ती, कासगंज एटा के जिलों के डीएम बदल सकते हैं. 


UP Weather Update: यूपी में इस हफ्ते इन इलाकों में बरसेंगे बदरा, गर्मी के बीच छाए रहेंगे बादल, जानें अपने शहर के मौसम का हाल


 


यहां के कमिश्नर की बदल सकती है जिम्मेदारी
आगरा, कानपुर, गोरखपुर ,मुरादाबाद, आजमगढ़ और सहारनपुर के कमिश्नर की जिम्मेदारी  बदल सकती है.


चुनाव से पहले होंगे  140 एसडीएम (SDM) के तबादले 
निकाय चुनाव से पहले 140 एसडीएम के तबादले होंगे, यह वह अधिकारी है जो तैनाती के 3 साल के दायरे में आ रहे हैं. इसी तरह से 30 से 40 एसडीएम को भी इधर से उधर करने की पूरी संभावना है.


अप्रैल-मई में नगर निकाय चुनाव होने की उम्मीद
अप्रैल-मई में नगर निकाय चुनाव (Nagar Nikay Chunav) होने की उम्मीद है.  जैसे ही आचार संहिता लगेगी, चुनाव आयोग (election Commission) तीन साल से एक ही स्थान पर तैनात डीएम और कमिश्नर को हटाने पर विचार करेगा. लोकसभा चुनाव से पहले भी आमतौर पर आयोग ऐसे अधिकारियों की सूची मांग लेता है. इसलिए उच्च स्तर पर निर्णय लिया गया है कि पहले ही ऐसे मामलों पर विचार कर लिया जाए.  उच्चपदस्थ सूत्रों की मानें तो ये बदलाव नगर निकाय चुनाव से पहले तीन से चार चरणों में हो सकते हैं. 


Uttarakhand Budget 2023 Live: उत्तराखंड में विधानसभा सत्र के तीसरे दिन पेश होगा राज्य का बजट,महिलाओं-युवाओं के लिए खुल सकता है पिटारा