लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind)आज अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारत के 13वें राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के पश्चात 25 जुलाई 2017 को भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में कोविंद ने शपथ ग्रहण की. राष्ट्रपति कोविंद के जन्मदिन के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत देश के कई राजनीतिक दलों ने बधाई दी है . सीएम योगी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा-जन सरोकारों के प्रति प्रतिबद्ध, भारत के प्रथम नागरिक माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं समृद्ध व सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना करता हूं.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाय के गोबर से बने दीपक और लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की विदेशों में भारी डिमांड, महिला कैदी कर रहीं तैयार


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने  लिखा- भारत के यशस्वी महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं। भगवान बद्री - केदार जी से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें और हम सबका मार्गदर्शन करते रहें।