नरेंद्र गिरी षोडशी कार्यक्रम: बलवीर गिरी आज से संभालेंगे बाघंबरी मठ की गद्दी, 13 अखाड़ों के महंत लगाएंगे तिलक
तिलक के के बाद संत उन्हें फूलों की माला पहनाकर, फिर चादर ओढ़ाएंगे. चादर विधि की रस्म के बाद बलवीर गिरी बाघम्बरी मठ के 24वें महंत बन जाएंगे...
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महंत रहे नरेंद्र गिरी की षोडशी होनी है. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में करीब 10 हज़ार लोग जुटेंगे. षोडशी पर पिंडदान कराने वाले 16 संन्यासियों को 16 वस्तुओं का दान किया जाएगा. इसके लिए नरेंद्र गिरी की पसंद की 16 वस्तुएं लाई गई हैं. दान के बाद महाभोज का आयोजन किया गया है.
लखनऊ में PM मोदी: उत्तर प्रदेश को मिलेगा 4737 करोड़ रुपए की 75 परियोजनाओं का उपहार
16वें दिन होती है महंत की नियुक्ति
बता दें, मठ के नियमों के अनुसार श्रीमहंत की मृत्यु के 16वें दिन पर ही नये महंत की नियुक्ति होती है. बाघम्बरी मठ की परंपरा के मद्देनजर बलवीर गिरी आज नये महंत बनाए जाएंगे. वे चादर विधि रस्म के बाद बाघम्बरी मठ की ज़िम्मेदारी संभालेंगे. निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद की अध्यक्षता में 13 अखाड़ों के साधु-संत बलवीर गिरी को चंदन का तिलक लगाने वाले हैं.
सीएम और डिप्टी सीएम को भी भेजा गया निमंत्रण
तिलक के के बाद संत उन्हें फूलों की माला पहनाकर, फिर चादर ओढ़ाएंगे. चादर विधि की रस्म के बाद बलवीर गिरी बाघम्बरी मठ के 24वें महंत बन जाएंगे. यह कार्यक्रम सुबह 11.00 बजे से बाघम्बरी मठ में शुरू होगा. कार्यक्रम के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित तमाम लोगों को निमंत्रण भेजा गया है.
WATCH LIVE TV