अमित त्रिपाठी/महराजगंज: सोमवार देर रात महराजगंज के चिउरहवा वार्ड स्थित शराब की दुकान पर बदमाशों ने नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल के भांजे एडवोकेट गौरव जायसवाल की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहासुनी के बाद बदमाशों ने मारी गोली
वहीं भाजपा नेता के भांजे की हत्या के बाद घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी भी पहुंचकर जांच में जुट गए.  बताया जा रहा है कि नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल के भांजे गौरव जायसवाल जो पैसे से वकील भी थे और भाजयुमो के पूर्व जिलामंत्री भी रह चुके हैं. गौरव चिउरहा मॉडल शॉप पर गए वहां पहले से मौजूद कुछ लोगों से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई, जिसके बाद शराब की दुकान के सामने ही बदमाशों ने गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 


मौके पर ही तोड़ा दम
गोली लगने के बाद मौके पर ही गौरव ने दम तोड़ दिया. वहीं घटना के बाद आरोपित फरार हो गए जबकि गोली चलने के बाद आसपास की दुकानें बंद हो गईं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब की बोतलें भी बरामद की. पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने घटनास्थल का निरीक्षण के बाद कहा कि योजनाबद्ध तरीके हत्या की गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यूपी-उत्तराखंड हलचल: फिर से पुष्कर धामी को देवभूमि की कमान समेत इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर, पढ़ें फटाफट


 


WATCH LIVE TV