यूपी-उत्तराखंड हलचल: फिर से पुष्कर धामी को देवभूमि की कमान समेत इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर, पढ़ें फटाफट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1130609

यूपी-उत्तराखंड हलचल: फिर से पुष्कर धामी को देवभूमि की कमान समेत इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर, पढ़ें फटाफट

UP Uttarakhand News Today: आज मंगलवार है और तारीख 22  मार्च है. उत्तराखंड में एक बार फिर से राज्य की कमान पुष्कर सिंह धामी को सौंपी गई है. हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.

यूपी-उत्तराखंड हलचल: फिर से पुष्कर धामी को देवभूमि की कमान समेत इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर, पढ़ें फटाफट

UP Uttarakhand News Today: आज मंगलवार है और तारीख 22  मार्च है. उत्तराखंड में एक बार फिर से राज्य की कमान पुष्कर सिंह धामी को सौंपी गई है. हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.

यूपी-उत्तराखंड हलचल: सीएम योगी के दिल्ली दौरे समेत इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, जिसका होगा आप पर असर, पढ़ें फटाफट

फिर से पुष्कर धामी को उत्तराखंड की कमान
उत्तराखंड में फिर से पुष्कर सिंह धामी को कमान दी गई है. शपथग्रहण की तैयारियां परवान चढ़ गई हैं. दिल्ली और देहरादून में बीजेपी की कई दौर की बैठकों के बाद बीजेपी ने धामी को फिर से उत्तराखंड की बागडोर सौंप दी है. बीजेपी विधानमंडल दल के साथ पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी ने धामी के नाम का ऐलान किया. इसके बाद पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी नेताओं के साथ राजभवन जाकर सरकार बनाने की दावेदारी पेश की. 23 मार्च को नई सरकार का शपथग्रहण समारोह होगा.

fallback

योगी आदित्यनाथ के भव्य शपथग्रहण समारोह को लेकर अफसरों की हाईलेवल बैठकें जारी हैं. बैठक में ACS टू राज्यपाल महेश गुप्ता,ACS सूचना डाo नवनीत सहगल,ACS SP गोयल, CP लखनऊ DK ठाकुर,DM लखनऊ,नगर आयुक्त लखनऊ तथा अन्य अफ़सर. शपथ ग्रहण के होने वाले भव्य  समारोह को लेकर हो समीक्षा हो रही है. PM मोदी से लेकर कई राज्यों के CM शपथ ग्रहण में पहुंचेंगे.

देहरादून में रहेंगे धामी
सीएम पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को देहरादून में ही रहेंगे. उत्तराखंड की नई कैबिनेट को लेकर बीजेपी नेताओं के साथ आंतरिक बैठकें करेंगे

fallback

कांग्रेस नेता मंथन में जुटे
उत्तराखंड कांग्रेस की समीक्षा बैठक का मंगलवार को दूसरा दिन रहेगा. उत्तराखंड चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस नेता मंथन करने में जुटे हैं. जनता के बीच जाकर भी हार मिलने सहित सभी हार के पहलुओं पर मंथन किया जा रहा है.

मोहन भागवत करेंगे बैठक
गोरखपुर में RSS प्रमुख मोहन भागवत के दौरे का मंगलवार को चौथा दिन रहेगा. सोमवार को माधव धाम में बैठक करेंगे. शाम को 5 बजे बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह जाएंगे. 1000 लोगो संग RSS प्रमुख बैठक करेंगे. बैठक में संघ के कार्यकर्ता उनके परिजन मौजूद रहेंगे.

रंग पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा
होली के बाद हिंदू धर्म में रंग पंचमी का पर्व मनाया जाता है.इस साल रंग पंचमी 22 मार्च, मंगलवार को है. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को यह त्योहार मनाया जाता है. रंग पंचमी का पर्व होली त्योहार के पांच दिन बाद मनाया जाता है. होली का पर्व चैत्र कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा से प्रारंभ हो जाता है. ऐसा माना जाता है कि रंग पंचमी के दिन दैवीय शक्तियां नकारात्मक शक्तियों से ज्यादा होती हैं. राधारानी के बरसाने में इस दिन उनके मंदिर में विशेष पूजा और दर्शन लाभ होते हैं .मान्यता है कि इस दिन श्रीकृष्ण ने गोपियों संग रासलीला की थी और दूसरे दिन रंग खेलने का उत्सव मनाया था.

शाहजहांपुर में रंग पंचमी के दिन खुदागंज क्षेत्र में लाट साहब का जुलूस निकाला जाता है. जिसमें एक व्यक्ति को गधे पर बैठाकर उसे जूतों से मारते हुए पूरे नगर क्षेत्र में घुमाया जाता है. जिसके बाद होली के त्यौहार की पंचमी के दिन समाप्ति हो जाती है.

लखनऊ-ख़्वाजा मुइनोद्दीन चिस्ती भाषा विश्वविद्यालय का 6वां दीक्षांत समारोह मंगलवार को होगा. राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल समारोह की अध्यक्षता करेंगी. समारोह में पद्मश्री मालिनी अवस्ती बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. समारोह में कुल 734 विद्यार्थियों को उपाधि दी जाएगी. समारोह में 93 मेधावियों को पदक दिए जाएंगे.

कौशांबी- नवनिर्वाचित विधायक पल्लवी पटेल का सिराथू दौरा मंगलवार को रहेगा. कड़ा के शीतला माता के दर्शन करेंगी. दर्शन के बाद दर्जनों गांवों में जनसंपर्क करेंगी. केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू विधानसभा सीट से हराने के बाद पल्लवी पटेल सुर्खियों में आईं हैं.

इस बार यूपी में खेली जाएगी दो बार होली, त्योहार मनाने से रोकने वालों को मिलेगा 10 मार्च को जवाब -हरदोई में बोले पीएम मोदी

WATCH LIVE TV

Trending news