राज ठाकरे सोचते रहे एकनाथ शिंदे ने कर दिखाया, जानिए महाराष्ट्र सीएम के अयोध्या दौरे की अहमियत
महाराष्ट्र की राजनीति में राम मंदिर सालों से अहम मुद्दा रहा है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पहली बार अयोध्या आ रहे हैं. आइए जानते हैं शिवसेना और महाराष्ट्र की राजनीति के लिए इस दौरे की सियासी अहमियत क्यों है.
Eknath Shinde Ayodhya Visit: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे 9 अप्रैल को अयोध्या आ रहे हैं. वह भगवान रामचंद्र के दर्शन करेंगे. यही नहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने अयोध्या दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. महाराष्ट्र में सत्ता हस्तांतरण के घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पहली बार अयोध्या आ रहे हैं. उनका यह दौरा सियासी रूप से काफी अहम है. इस बीच शिवसेना की ओर से मुख्यमंत्री के अयोध्या दौरे की तैयारी चल रही है. अयोध्या के अपने दौरे को यादगार बनाने के लिए शिवसेना के राष्ट्रीय सचिव अभिजीत अडसुल और प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह गुरुवार को अयोध्या पहुंच गए हैं. वह पूरे कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और दो दिन में इसे अंतिम रूप देंगे. शिंदे के स्वागत में 7 और 8 अप्रैल को लखनऊ से लेकर अयोध्या तक करीब 1500 बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं.
हिंदुत्व की इमेज मजबूत करने की कवायद
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिंदे के अयोध्या दौरे के जरिए पार्टी अपनी हिंदुत्व वाली छवि को मजबूत करना चाहती है. इस दौरे को पार्टी के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है, यही वजह है कि मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री, विधायक, पदाधिकारी अयोध्या आ रहे हैं. सांसद हेमंत गोडसे ने कहा है कि ''मजदूरों को अयोध्या जाने के लिए स्पेशल ट्रेन भी बुक की गई है. हम सभी शिवसैनिक अयोध्या जा रहे हैं. शिवसेना प्रमुख के विचारों को सभी तक पहुंचाने के लिए अयोध्या दौरे का आयोजन किया गया.''
ये है कार्यक्रम
एकनाथ शिंदे अपने दौरे दौरान रामलला, हनुमान गढ़ी दर्शन पूजन, राम मंदिर के निर्माण स्थल का निरीक्षण, आरती और लक्ष्मण किला मंदिर में संतों का आशीर्वाद लेंगे. शिवसैनिक 8 अप्रैल से अयोध्या में होंगे और मुख्यमंत्री शिंदे 9 अप्रैल को अयोध्या पहुंचेंगे, उसी दिन शाम को शरयू आरती करने के बाद वे मुंबई लौट जाएंगे.
यह भी पढ़ें: क्या अगला लोकसभा चुनाव पीएम मोदी बनाम राहुल गांधी होगा, जानिए कौशांबी में गृहमंत्री अमित शाह का भाषण के सियासी मायने
राज ठाकरे को दौरा करना पड़ा था स्थगित
इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के 5 जून 2022 को अयोध्या आने वाले थे, लेकिन उन्हें अपना दौरा स्थगित करना पड़ा था. इसकी वजह बीजेपी सांसद ब्रजभूषण सिंह द्वारा राज ठाकरे के दौरे का विरोध किया जाना वजह बनी थी. बीजेपी सांसद ने राज ठाकरे पर उत्तर भारतीय लोगों के अपमान का आरोप लगाया गया था.
सपा ने साधा निशाना
वहीं समाज वादी पार्टी ने एकनाथ शिंदे के अयोध्या दौरे पर निशाना साधा है. सपा प्रवक्ता विवेक पांडे के मुताबिक आखिर महाराष्ट्र सरकार के पैसे इतने बड़े पैमाने पर खर्च करके पोस्टरबाजी करना क्या सही है. क्या हिंदुत्व को जताने का ये तरीका सही है.
WATCH: आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में मुख्य आरोपी सिंगर समर सिंह गिरफ्तार