यूपी में राजस्व लेखपाल के 7882 पदों पर भर्ती के लिए नवंबर में होगी मुख्य परीक्षा, जानिए डिटेल्स
बता दें, राजस्व लेखपाल पद के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए कुल 7882 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है
लखनऊ- यूपीएसएसएससी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है. दरअसल उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 24 अगस्त 2021 को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था. विभाग द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा( PET) का रिजल्ट पिछले सप्ताह जारी किया गया था. अभ्यर्थियों को उत्सुकता है कि आखिर कब मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल घोषित किया जायेगा, जिससे वे मुख्य परीक्षा के लिए रणनीति तैयार कर सकें.
राजस्व लेखपाल के 7882 पदों के लिए होगा चयन
बता दें, राजस्व लेखपाल पद के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए कुल 7882 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है. यूपीएसएसएससी ग्रुप सी भर्ती के लिए जिन परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है उनमें उत्तरप्रदेश लेखापाल भर्ती परीक्षा भी शामिल है. आयोग द्वारा जो कैलेंडर जारी किया गया है उसके अनुसार नवंबर 2021 में इस पद की भर्ती हेतु मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. वहीं, वर्ष 2021 की यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए 20 लाख अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन कराया गया गया था, लेकिन उसमें करीब 17 लाख अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा में हिस्सा लिया था.
WATCH LIVE TV