Viral Jokes in Hindi: जिस तरह हेल्दी रहने के लिए अच्छा खान-पान, अच्छा वातावरण और अच्छी लाइफ स्टाइल जरूरी है. उसी तरह हंसना भी आपके सेहत के लिए बेहद लाभदायक है. एक्सपर्ट के मुताबिक, हंसने की वजह से आपका ब्लड सर्कुलेशन सही बना रहता है. इसके साथ ही एनर्जी बनी रहती है. ऐसे में अगर आप हंसने का बहाना ढूंढने लगे हैं, तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. राजू- उफ, ये पत्नियां हमें जीने नहीं देती!
काजू- हां और व्रत पर व्रत रखकर मरने भी नहीं देती!


2. बाप- बेटा अगर ससुराल वाले स्कूटर दे तो कार मांगना,
कूलर दे तो AC मांगना, घर दे तो बंगला मांगना
बेटा- पापा अगर वो लड़की दे तो उसकी मां को भी मांग लूं क्या?
बाप बेहोश...!


3. टीचर- तुम देर से क्यों आए?
स्टूडेंट- सड़क पर लगे बोर्ड के कारण
टीचर- कैसे बोर्ड के कारण?
स्टूडेंट- जिस पर लिखा है, 'आगे स्कूल है, धीरे चलें'...!


4. रीमा- रातभर मुझे नींद नहीं आई, 
सीमा- क्यों? 
रीमा- रातभर मैंने सपने में देखा कि मैं जाग रही हूं.


5. पत्नी- मेरे पुराने कपड़े डोनेट कर दूं क्या?
पति- फेंक दे, क्या डोनेट करना !
पत्नी- नहीं जी दुनिया में बहुत सी गरीब, भूखी प्यासी औरतें हैं, कोई भी पहन लेगी !
पति- तेरे नाप के कपडे जिसको आ जाए वो भूखी प्यासी थोड़ी ही होगी!
पति की इस बात को सुनकर पत्नी ने पति की जमकर धुनाई कर दी...


डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है. 


Guru Pushya Yoga 2022: इस दिन करेंगे खरीदारी या निवेश तो बन जाएगी किस्मत, 1500 वर्षो बाद गुरु पुष्य योग पर महासंयोग