दुनिया के इन 5 देशों ने खरीदे सबसे ज्यादा हथियार, भारत और पाकिस्तान का कौनसा नंबर?

Arms Purchasing Countries: दुनियाभर में हथियारों की बिक्री लगातार बढ़ रही है. 2019 से लेकर 2023 एशियाई देशों ने सबसे ज्यादा हथियार खरीदे हैं. भारत का नंबर टॉप 5 देशों में सबसे पहले नंबर पर है. पाक भी टॉप 5 में शामिल है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 4, 2025, 03:29 PM IST
  • भारत ने खरीदे सबसे अधिक हथियार
  • पाक का नाम लिस्ट में 5वें नंबर पर
दुनिया के इन 5 देशों ने खरीदे सबसे ज्यादा हथियार, भारत और पाकिस्तान का कौनसा नंबर?

नई दिल्ली: Arms Purchasing Countries: दुनियाभर में बीते कुछ सालों में कई देशों के बीच युद्ध हुआ. जबकि कुछ देशों में युद्ध जैसी स्थिति पैदा हुई. इस कारण दुनिया में हथियारों की बिक्री तेजी से बढ़ी है. कुछ देशों ने दुश्मन देश से लड़ने के लिए हथियार खरीदे, तो कुछ ने अपनी सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए हथियार आयात किए. चलिए जानते हैं कि 2019 से 2023 यानी 5 साल में सबसे अधिक हथियार किस देश ने खरीदे?

एशियाई देशों ने खरीदे सबसे ज्यादा हथियार
स्वीडन की स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट यानी SIPRI ने बीते साल ही एक डेटा जारी किया. इसमें बताया गया है कि 5 साल के अंतराल में एशियाई देशों ने सबसे अधिक हथियार खरीदे हैं. जबकि यूरोपीय देशों का का हथियार आयात 2014-2018 की तुलना में 2019-2023 में दोगुना हुआ.

भारत और पाकिस्तान कौनसे नंबर पर?
दुनिया में साल 2019 से लेकर 2023 तक सबसे अधिक हथियार भारत ने खरीदे. हथियार खरीदने वाले टॉप 5 देशों में भारत का नाम सबसे ऊपर है. जबकि पड़ोसी देश पाकिस्तान का नाम लिस्ट में 5वें नंबर पर है. 

हथियार खरीदने वाले टॉप-5 देश ये हैं
- भारत ने 9.8 फीसदी हथियार आयात किए
- सऊदी अरब ने 8.4 फीसदी हथियार आयात किए
- कतर ने 7.6 फीसदी हथियार आयात किए
- यूक्रेन ने 4.9 फीसदी हथियार आयात किए
- पाकिस्तान (4.4 फीसदी हथियार आयात किए

भारत ने रूस से खरीदे सबसे अधिक हथियार
गौरतलब है कि भारत का 2014-18 की तुलना में 2019-23 में हथियार आयात 4.7 फीसदी बढ़ा. भारत ने सबसे अधिक हथियार रूस से खरीदे थे. करीब 36% हथियार तो भारत ने अकेले रूस से ही खरीद लिए थे. हालांकि, रिपोर्ट में बताया गया है कि 1960-64 के सोवियत समय के बाद पहली बार भारत के हथियार आयात में रूस की हिस्सेदारी 50 परसेंट से कम हुई है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से हारा तालिबान तो भारत को क्यों होगी सिरदर्दी? आसान भाषा में समझें पूरी बात

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़