लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले योगी सरकार प्रशासनिक अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले कर रही है. बुधवार देर रात जहां बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 10 IAS और 9 आईपीएस अफसरों का तबादला किया था. वहीं, 24 घंटे के अंदर ही गुरुवार को 36 पीपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है. इसमें डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल किए गए हैं. डीजीपी मुख्यालय ने इससे संबंधित लिस्ट भी जारी कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन अधिकारियों के हुए तबादले





इन आईएएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात 10 IAS अफसरों का तबादला कर दिया. इनमें से छह जिलाधिकारी भी बदल दिए गए. इसके अलावा नौ IPS अफसर भी बदले गए हैं. IAS आलोक सिंह अपर निदेशक सूडा ललितपुर के नये DM बने. IAS डॉक्टर चंद्रभूषण त्रिपाठी को हमीरपुर का नया DM बनाया गया. IAS अरुण कुमार को मऊ का नया DM बनाया गया. IAS शेषमणि पांडेय अमेठी के नए DM बने. IAS महेंद्र बहादुर सिंह लखीमपुर के नये DM बने. IAS अविनाश कृष्ण सिंह को मैनपुरी का नया DM बनाया गया है. 


WATCH LIVE TV