Makar Sankranti 2023 Confirm Date: 14 या 15 जनवरी कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति, नोट कर लें शुभ मुहूर्त का टाइम
Makar Sankranti 2023 Confirm Date: मकर संक्रांति 2023 को मनाने की तारीख को लेकर लोगों के मन में सवाल हैं. जानिए इस बार 14 या 15 जनवरी कब इसे मनाया जाएगा, साथ ही पूजा विधि, शुभ मुहूर्त से जुड़ी जानकारी और इसके महत्व के बारे में.
Makar Sankranti 2023 Confirm Date: हिंदू धर्म में मकर संक्राति का त्योहार का एक अलग महत्व है. इस पर्व पर मान्यताओं के मुताबिक लोग स्नान दान कर सूर्य भगवान की पूजा करते हैं. इस दिन सूर्य देव धनु से मकर राशि में प्रवेश करते हैं. जिससे खरमास की समाप्ति होती है और सभी शुभ-मांगलिक काम की शुरुआत होती है. आमतौर पर यह मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाती है, लेकिन इस बार तारीख को लेकर लोगों के मन में सवाल हैं कि मकर संक्रांति 14 या 15 जनवरी कब मनाई जाएगी ( Kab Hai Makar Sankranti 2023). साथ ही इसके लिए शुभ मुहूर्त क्या होगा.
मकर संक्रांति का महत्व ( Makar Sankranti 2023)
मकर संक्रांति को विभिन्न राज्यों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है, उत्तर भारत में यह खिचड़ी (मकर संक्रांति), गुजरात में उत्तरायण और तमिलनाडु में यह पोंगल नाम से जानी जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन लोग गंगा स्नान के बाद लोग तिल और खिचड़ी का दान करते हैं. इससे लोगों के कष्ट दूर होने के साथ ग्रहदोष से मुक्ति मिलती है, भगवान सूर्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है. उत्तरायण से ही रात छोटी और दिन बड़ा होना शुरू हो जाता है.
Watch: बरसों बाद बदली मकर संक्रांति का तारीख, जानें किस मुहर्त में दान-पुण्य करना रहेगा शुभ
14 या 15 जनवरी, कब है मकर संक्रांति 2023 ( Makar Sankranti Date 2023)
मकर संक्रांति की तारीख को लेकर लोगों के मन में सवाल हैं, बता दें इस बार मकर संक्रांति 14 नहीं बल्कि 15 जनवरी को मनाएगी जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार भगवान सूर्य 14 जनवरी 2023 को मकर में प्रवेश करेंगे, और उदय 15 जनवरी सोमवार को होगा. इसलिए मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी.
Lohri 2023 Confirm Date:13 या 14 जनवरी? इस बार कब होगी लोहड़ी,यहां जानिए शुभ मुहूर्त
मकर संक्रांति रंगोली ( Makar Sankranti Rangoli)
मकर संक्रांति पर रंगोली भी बनाई जाती हैं. ऐसा करने से घर में शुभता का वास होता है.
मकर संक्रांति का क्या है शुभ मुहूर्त ( Makar Sankranti Shubh Muhurat 2023)
मकर संक्रांति के शुभ मुहूर्त की बात करें तो यह 15 जनवरी सुबह 8 बजकर 57 होगा. पुण्यकाल का समय सुबह 7 बजकर 15 मिनट से शुरू हो जाएगा जो शाम 5 बजकर 46 मिनट तक चलेगा. महापुण्यकाल मुहूर्त की बात करें तो यह 7.15 से 9 बजे तक रहेगा.