Mamta Rai Poster row: काशी की पोस्टर गर्ल ममता राय के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप
काशी की चर्चित युट्यूबर व नगर निगम की पूर्व ब्रांड एम्बेसडर ममता राय के खिलाफ सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. मैं काशी हूं कि पोस्टर से चर्चा में आई ममता राय के खिलाफ क्षत्रिय महासभा के सदस्यों ने सारनाथ थाने का किया घेराव किया था. इसके बाद उन पर मामला दर्ज किया गया.
जयपाल/वाराणसी: काशी की चर्चित युट्यूबर व नगर निगम की पूर्व ब्रांड एम्बेसडर ममता राय के खिलाफ सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. मैं काशी हूं कि पोस्टर से चर्चा में आई ममता राय के खिलाफ क्षत्रिय महासभा के सदस्यों ने सारनाथ थाने का किया घेराव किया था. इसके बाद उन पर मामला दर्ज किया गया. मशहूर मॉडल ममता राय खिलाफ के मामला सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी व गाली-गलौज को लेकर दर्ज किया गया है. ममता राय ने सावन में ''मैं काशी हूं ममता राय'' के स्लोगन व शिवलिंग के ऊपर अपनी तस्वीर लगाकर शहर में जगह-जगह लगाए पोस्टर लगाए थे. हाथ में ममता राय की गिरफ्तारी के स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर थाने का घेराव करने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मॉडल ममता राय ने श्रीकाशी विश्वनाथ के संग फोटो शूट कराकर पोस्टर जगह-जगह लगा दिया. महिला यूट्यूबर का यह कृत्य धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है.
सोशल मीडिया पर दी थी चुनौती
उनके इस पोस्टर पर भड़के छत्रिय महासभा के लोगों ने काशी व भगवान शिव के अपमान का आरोप लगाया था. आरोप के जवाब में ममता राय ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर क्षत्रिय महासभा व विरोध करने वालों को चुनौती दी थी. सारनाथ पुलिस ने धार्मिक भावना आहत करने व धमकी देने के आरोप में धारा 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस ने लोगों को शांत कराया
मॉडलिंग के साथ ही यूट्यूबर के रूप में मशहूर ममता राय द्वारा जारी किए गए पोस्टर पर शिवलिंग दिखाई दे रहा है और ऊपर लिखा हुआ है, "मैं काशी हूं ममता राय". इसके साथ ही पोस्टर में लिखा था कि सावन के इस महापर्व पर, बाबा विश्वनाथ की नगरी में आपका स्वागत है. इस पोस्टर के सामने आते ही मामले ने तूल पकड़ लिया. सारनाथ थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर गाली गलौज और मारपीट की धमकी मामले में ममता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने नाराज कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया.