नई दिल्ली: अगले महीने (नवंबर) में ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जो बदलने वाली हैं. हो सकता है इसका असर आपकी जिंदगी पर खासा पड़े. आगामी महीने के साथ-साथ कई और चीजें नई होने वाली हैं. इसके साथ ही, हमारी जेबों पर इसका प्रभाव पड़ सकता है. तो जान लीजिए क्या होने की संभावना है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रसोई गैस के दामों में हो सकती है बढ़ोतरी
अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले महीने में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है. इसका सीधा असर हमारी जेबों पर पड़ सकता है. प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की एक रिर्पोट के मुताबिक, एलपीजी की बिक्री में नुकसान हो रहा है. इसलिए सरकार एक बार फिर एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ा सकती है. 


UPSESSB PGT Result 2021: इंटरव्यू के बाद जारी हुआ तीन विषयों का अंतिम परिणाम, ऐसे करें चेक


हो सकता है आपका व्हाट्सएप बंद?
1 नंवबर से कुछ iPhone और एंड्रॉयड में व्हाट्सएप काम करना बंद कर सकता है. दरअसल, व्हाट्सएप पर मिली जानकारी के मुताबिक, 1 नवंबर से फेसबुक के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड 4.0.3 Ice Cream Sandwich, iOS 9, और KaiOS 2.5.0 को सपोर्ट नहीं करेगा. जिन स्मार्टफोन्स पर यह सपोर्ट नहीं करेगा, उनमें सैमसंग, ZTE, हुवावे, सोनी, Alcatel शामिल हैं.


UP breaking: योगी ने सर्जरी के टांके खोलकर फिर सिले, आईएएस की तैनाती आदेश में फिर बड़ा बदलाव, पढ़ें जरूरी खबर


बैंक से जुड़े काम कर लें पूरे
नवंबर की शुरुआत के साथ ही त्योहार भी शुरू हो जाएंगे. इस दौरान 17 दिनों कर बैंक भी बंद रहेंगे. जिन्हें बैंक से जुड़े कोई भी काम हैं, वो अपने काम समय रहते पूरे कर लें.


Chaath Puja 2021: मुंबई, पुणे और दिल्ली से आने वाली इन ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरें, देखें पूरी लिस्ट


विदेश यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर
अगर कोई अमेरिका जाने की प्लानिंग कर रहा है, तो अभी कैसिल कर दें, क्योंकि नवंबर में अमेरिका जाने के लिए गाइडलाइंस भी बदलने जा रही हैं. अब केवल वही लोग अमेरिका जा पाएंगे, जिन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रमाणित कोविड वैक्सीन लगवा ली होगी.


WATCH LIVE TV