मथुरा/कन्हैयालाल शर्मा: मथुरा के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य (Kathavachak Aniruddhacharya) को जान से मारने की धमकी मिली है. ये धमकी एक पत्र के द्वारा दी गई है.  इससे पहले मोबाइल पर भी उनको कई बार धमकी मिल चुकी है. इस धमकी भरे पत्र की जानकारी कथावाचक ने पुलिस को दी है. पुलिस ने कथावाचक की शिकायत पर वृंदावन कोतवाली (Vrindavan) में अज्ञात शख्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस ने  मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें क्या है पूरा मामला
खबरों के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के संत कालोनी स्थित गो गौरी गोपाल धाम निवासी कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने बुधवार को थाने में तहरीर  देकर अज्ञात व्यक्ति पर धमकी भरा पत्र भेजने का आरोप लगाया है. इस पत्र में धमकी देते हुए लिखा है कि हम तुम्हारा आश्रम उड़ाने के लिए वृंदावन आए हैं. पत्र में परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई है. लिखा है कि अगर एक सप्ताह के अंदर एक करोड़ रुपये (one crore rupees)  नहीं दिए तो आश्रम को उड़ा देंगे. इसके साथ ही लिखा है कि हथियारों से लैस हमारे आदमी आप पर नजर बनाए हैं. 


अनिरुद्धाचार्य को जान से मारने की धमकी
पत्र में कहा गया है कि एक करोड़ रुपये नहीं देने पर जान से मार दिया जाएगा.  मिली जानकारी के मुताबिक, इस समय अनिरुद्धाचार्य इंदौर में कथा कह रहे हैं. कथित पत्र के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. इससे पहले भी  अनिरुद्धाचार्य को फोन पर जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.


पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने लिखा है कि पहले भी कई बार फोन पर उन्हें धमकी मिली हैं.  लेकिन, इस पत्र से उन्हें जान का खतरा बन गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्र लिखने वाले ने अपना नाम संजय निवासी मंडी पनवेल महाराष्ट्र लिखा है.  इस संबंध में आश्रम के कर्मचारी रोहित तिवारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ वृंदावन कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. 


BJP Foundation Day 2023 Today Updates Live: धूमधाम से मनेगा बीजेपी का स्थापना दिवस, पीएम मोदी सांसदों-कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित