कन्हैया लाल शर्मा/मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में गंभीर धाराओं में वांछित चल रहे अपराधियों के ठिकानों पर दबिश देने गई पुलिस की आहट सुनकर अपराधी मौका देखकर फरार हो गए. गोवर्धन सर्किल के थानों की पुलिस के साथ एसएसपी ने देवसेरस में अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गांव, गलियों और जंगलो में दी दबिश 
एसएसपी शैलेश पांडेय, एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन गोवर्धन सर्किल के बरसाना मगोर्रा थाने का फोर्स बुलाकर साइबर अपराधियों के गण देवसेरस में दबिश देने पहुंचे.  पुलिस ने गांव की गलियों एवं जंगल में बने अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी. आला अधिकारियों की भनक लगते ही अपराधी मौका देखकर फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक पुलिस के खौफ से शातिर अपराधी गांव छोड़कर राजस्थान की सीमा की ओर भागे हैं.


AMU Ruckus Row: एनसीसी कैडेट के खिलाफ सिविल लाइन थाने में FIR, AMU में लगाए थे देश विरोधी नारे


देवसेरस बंद रहा साइबर अपराधियों का गढ़
CO राम मोहन ने बताया कि गोवर्धन का देवसेरस साइबर अपराधियों का गढ़ है. यहां की युवा पीढ़ी इस अपराध की ओर तेजी से बढ़ रही है. पुलिस ने इस गांव में चौपाल लगाकर अपराध से बचने के लिए कई बार यहां की पीढ़ी को समझाया गया है. इसके बावजूद भी यह लोग अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं. 


गैंगस्टर में होगी कार्रवाई, संपत्ति की जाएगी जब्त 
पुलिस नें हाल ही में करीब आधा दर्जन से अधिक पेशेवर अपराधियों को चिन्हित कर लिया है, इन अपराधियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी और साथ ही जिलाधिकारी के आदेश के बाद इनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी.