लखनऊ: कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए लोक सभा में विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 (Farm Laws Repeal Bill 2021) पारित हो गए. कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया है. बसपा सुप्रीमों ट्वीट करते हुए कहा- देश में किसानों के एक वर्ष के तीव्र आन्दोलन के फलस्वरूप तीन अति-विवादित कृषि कानूनों की आज संसद के दोनों सदनों में वापसी किसानों को थोड़ी राहत के साथ ही यह देश के लोकतंत्र की वास्तविक जीत है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में दलित दंपति की हत्या पर बसपा सुप्रीमो मायावती राजनीतिक रोटियां सेंकना शुरू कर दी हैं. सोमवार को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा यूपी में प्रयागराज के बाद, अब आजमगढ़ में भी दलित पति-पत्नी की कल रात गला काट कर हत्या कर देने की घटना भी अति-दुःखद, दर्दनाक व अति-निन्दनीय. दलितों पर आए दिन हो रहे ऐसे अत्याचारों को सरकार तुरन्त सख्ती से रोके तथा दोषियों के विरुद्ध सही व सख्त कार्रवाई भी करे, बीएसपी की यह मांग.


दी ये नसीहत 
किसान बिल संसद में निरस्त होने के बाद मायावती ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा यह सबक है सभी सरकारों के लिए कि वे सदन के भीतर व बाहर लोकतांत्रिक आचरण करें.किन्तु देश के किसानों की विभिन्न समस्याओं को दूर करने के क्रम में खासकर फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारण्टी सुनिश्चित करने की मांग पर केन्द्र की चुप्पी अभी भी बरकरार है. केन्द्र द्वारा इसपर भी सकारात्मक पहल की जरूरत है ताकि किसान खुशी-खुशी अपने घर लौट सकें.


बता दें कि आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के तीथऊपुर गांव निवासी राम नगीना(55) पुत्र स्व. लालता चकबंदी विभाग में बतौर लेखपाल तैनात था. रविवार की रात वह घर पर सो रहा था. उसकी पत्नी नगीना देवी(52) भी साथ में सो रही थी. देर रात अज्ञात बदमाश घर में घुस आए और दंपती की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया. सुबह परिजनों व ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई. 


WATCH LIVE TV