मायावती का CM योगी पर तंज: आपकी तरह मेरा भी परिवार नहीं, लेकिन मैं सर्वजन के लिए काम करती हूं
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताना चाहती हूं कि यदि उनका अपना परिवार नहीं है तो मेरा भी परिवार नहीं है. मेरे लिए मेरी पार्टी व सर्व समाज ही परिवार है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती काफी आशान्वित हैं. मायावती को भरोसा है कि उत्तर प्रदेश की जनता उनको पांचवीं बार राज्य का मुख्यमंत्री बनाएगी. उन्होंने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा. बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताना चाहती हूं कि यदि उनका अपना परिवार नहीं है तो मेरा भी परिवार नहीं है. मेरे लिए मेरी पार्टी व सर्व समाज ही परिवार है.
''क्या संजय निषाद की मां दाई थी, जब भगवान राम पैदा हुए थे तो उनका गर्भनाल काटा था?''
मेरा भी परिवार नहीं, लेकिन मैं सर्वजन के लिए काम करती हूं
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधते हुए कहा, ''संन्यासी का चोला पहनकर एक धर्म के लोगों का काम करते हैं, जबकि मैं सभी की निस्वार्थ सेवा करती हूं.'' बसपा के उत्तराधिकारी के सवाल पर मायावती ने कहा कि उनका स्वास्थ्य अभी ठीक है, समय आने पर उत्तराधिकारी तय करेंगी. यह भी कहा कि बसपा आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में किसी दल से समझौता नहीं करेगी. बसपा के बागी नेताओं के सपा में शामिल होने के सवाल पर मायावती ने कहा कि यदि वे बड़े नेता होते तो उनको पार्टी से निकालते ही क्यों?
कानपुर: दो बीवियों वाला दारोगा तीसरी महिला के साथ होटल में रंगरेलियां मनाते पकड़ाया
बसपा से नेता दूसरे दल में चले जाते हैं, कार्यकर्ता साथ रहते हैं
मायावती ने कहा कि बसपा से सिर्फ नेता अकेला जाता है, कार्यकर्ता पार्टी के साथ रहते हैं. प्रियंका गांधी के 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देने के फैसले पर कहा कि कांग्रेस सत्ता में रहते महिलाओं को लोकसभा व विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण तो दे नहीं पाई? यहां टिकट बांटने की वजह कुछ और है. कांग्रेस अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव में यह वादा क्यों नहीं कर रही? उन्होंने कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अपने करीब पांच वर्ष के शासन में 50 प्रतिशत वादों को भी पूरा नहीं किया है. प्रदेश की भोली जनता के साथ छल किया है.
लखीमपुर कांड: FSL रिपोर्ट में आशीष मिश्रा व अंकित दास के असलहों से फायरिंग की पुष्टि
यूपी की जनता 2007 की तरह फिर बसपा को पूर्ण बहुमत देगी
मायावती ने कहा कि भाजपा का गरीबों को फ्री राशन बांटने का काम चुनाव बाद बंद हो जाएगा. फ्री राशन सिर्फ चुनावी एजेंडा है. भारतीय जनता पार्टी के साथ ही समाजवादी पार्टी भी इन दिनों जनता को लुभाने का नाटक कर रही है. हमको भरोसा है कि उत्तर प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के झांसे में नहीं आएगी. मायावती ने कहा कि उन्हें सपा और भाजपा की कथनी व करनी में कोई अंतर नजर नहीं आता. दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. दोनों दल चुनाव को हिंदू बनाम मुस्लिम बनाना चाहते हैं. बसपा प्रमुख ने कहा कि उन्हें विश्वास है, यूपी चुनाव में उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा, जैसा 2007 में मिला था.
योगी के मंत्री बोले: लीडर बनने चले राजभर बन गए डीलर, माफिया के पैसे से लड़ रहे चुनाव
चुनाव आयोग को यूपी में 1000 सीटों पर चुनाव कराना पड़ेगा
मायावती ने कहा कि भाजपा ने 300 व सपा ने 400 सीटें जीतने का एलान किया है, तब तो चुनाव आयोग को उत्तर प्रदेश में 1000 सीटों पर चुनाव कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, मेट्रो आदि योजनाएं उनके कार्यकाल में ही पूरी हो जातीं, यदि केंद्र की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने रोड़े न अटकाए होते. सच तो यह है कि केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार की परियोजनाओं की घोषणा और पिछले डेढ़ व दो महीनों में अधूरे कार्यों का उद्घाटन चुनाव तक जारी रहेगा. मायावती ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी अकेले अपने दम पर उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
WATCH LIVE TV