अनिल राजभर ने कहा कि सुहेलदेव के सम्मान से समझौता करके, सैय्यद सलार के अनुयायियों से गठजोड़ करके राजभर लगातार बड़बोलापन कर रहे हैं. अनिल राजभर ने कहा कि आज ओम प्रकाश मीडिया के साथियों का मनोरंजन बनकर रह गये हैं...
Trending Photos
वेदेन्द्र प्रताप शर्मा/आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पहुंचे प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) ने ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) पर जमकर निशाना साधा. जिले में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के कार्यक्रम से पहले राजभर समाज के प्रबुद्ध वर्ग, डॉक्टर, वकील, जिला पंचायत सदस्यों के साथ बैठक कर रैली की तैयारी कर रहे हैं. प्रदेश सरकार के मंत्री ने कहा है कि 'लोडर', 'लीडर' की बात करते-करते ओमप्रकाश राजभर 'डीलर' बन गये हैं. राजभर मुख्तार अंसारी जैसे माफिया के दलाल बन गये हैं.
अखिलेश यादव का तंज: 'नोटबंदी' के 5 साल बाद जनता करेगी 'वोटबंदी', सपाध्यक्ष ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप
मीडिया का मनोरंजन बनकर रह गए हैं ओम प्रकाश
अनिल राजभर ने कहा कि सुहेलदेव के सम्मान से समझौता करके, सैय्यद सलार के अनुयायियों से गठजोड़ करके राजभर लगातार बड़बोलापन कर रहे हैं. अनिल राजभर ने कहा कि आज ओम प्रकाश मीडिया के साथियों का मनोरंजन बनकर रह गये हैं.
मीडिया कर्मियों के सवाल पर मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ओम प्रकाश राजभर ने कहा था कि भाजपा को दो सीटें ही मिलेंगी. 18 सालों से राजभर समाज को धोखा देने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमित शाह की कृपा से एक बार हल्दी लग गई, 2022 के बाद घर बैठ जाएंगे.
UP Police SI Exam 2021: UPPBPB जारी करने वाला है एडिमिट कार्ड, यहां से कर सकेंगे डाउनलोड
माफियाओं और गुंडों के पैसे से सपा ने की थी रैली- अनिल राजभर
ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश यादव के समझौते के सवाल पर मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि प्रदेश में जब-जब सपा की सरकार बनती है, सैय्यद सलार की धरती रोशन होती है और सुहेलदेव का अपमान होता है. प्रदेश का राजभर समाज इस बात को बखूबी समझता है. उन्होंने कहा अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर की मऊ रैली में माफिया मुख्तार अंसारी की ताकत और संसाधन का खुला प्रयोग हुआ है. ये लोग माफिया मुख्तार को चुनाव जिताने की साजिश रच रहे हैं. इसके लिए सपा ओमप्रकाश के कंधे पर बंदूक चला रही है. अनिल राजभर ने आरोप लगाया कि सपा ने इस कार्यक्रम को प्रायोजित किया, इस पूरे कार्यक्रम में माफियाओं और गुंडों का पैसा लगा.
WATCH LIVE TV