राजेश मिश्रा/मीरजापुर: अगर हौसला बुलंद हो तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होती है, इसको सच कर दिखाया है मीरजापुर की सानिया मिर्जा ने, जो NDA की परीक्षा पास कर भारतीय वायुसेना में देश की पहली मुस्लिम गर्ल और प्रदेश की पहली फाइटर पायलट बनने जा रही हैं. अपनी प्रतिभा और जुनून के बल पर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटे से गांव जसोवर निवासी टीवी मैकेनिक की बेटी ने जिला ही नहीं प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश की पहली महिला फाइटर पायलट बनीं
हिंदी मीडियम से पढ़ाई करने वाली सानिया ने कहा कि हिंदी मीडियम वाले भी मुकाम पा सकते हैं, बस इरादा पक्का होना चाहिए. सदर तहसील क्षेत्र के जसोवर गांव निवासिनी सानिया मिर्जा देश का पहली मुस्लिम गर्ल और प्रदेश की पहली फाइटर पायलट के लिए चयन किया गया है. 27 दिसंबर को वह पुणे में ज्वाइनिंग कर अपने सपनों की उडान को पंख लगा कर मंजिल को प्राप्त करेंगी. बेटी के इस मुकाम पर पहुंचने पर माता पिता के साथ ही गांव वाले भी गौरवान्वित अपने आपको महसूस कर रहे हैं.


पहले प्रयास में रहीं असफल, ऐसे पाई सफलता
सानिया मिर्जा देश की पहली फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी से प्रेरित होकर यह मुकाम हासिल किया है. पहली बार सानिया मिर्जा को परीक्षा में सफलता नहीं मिली, दूसरी बार में उनको सफलता मिली है, सानिया देश की दूसरी लड़की हैं, जिसका चयन फाइटर पायलट के रूप में हुआ है. उन्होंने बताया कि देश की पहली फाइटर पायलट महिला अवनी चतुर्वेदी से प्रेरित होकर मैंने हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के बाद ही मन बना लिया था कि मुझे फाइटर पायलट बनना है. कहा कि सब कुछ इंग्लिश में होने के बाद भी यूपी बोर्ड से हिंदी मीडियम से पढ़ाई करने के बावजूद कोई दिक्कत नहीं हुई. 


जिस बैंक में नौकरी कर रहे थे वो फर्जी निकली, फ्रॉड का तरीका जान पुलिस भी रह गई हैरान


गांव में ही हासिल की प्राथमिक शिक्षा, माता-पिता और अकेडमी को दिया सफलता का श्रेय
सानिया ने प्राइमरी से लेकर 10 वीं तक की पढ़ाई गांव के ही पंडित चिंतामणि दुबे इंटर कॉलेज से की. इसके बाद उसका दाखिला नगर के गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में हुआ. 12वीं यूपी बोर्ड में वह जिले की टॉपर रहीं, इसके बाद सेंचुरियन डिफेंस अकेडमी से तैयारी की, जिसके बाद अब सफलता मिली है. बताया कि एक दिन पहले ज्वाइनिंग लेटर आया है. 27 को पुणे में जाकर ज्वाइन करना है, सानिया मिर्जा ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही सेंचुरियन डिफेंस अकेडमी को देती हैं. 


यूपी नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर हाईकोर्ट में आज भी फैसला नहीं आया, रोक जारी


 400 सीटों के लिए हुई एनडीए परीक्षा
नेशनल डिफेंस एकेडमी 2022 की परीक्षा में कुल महिला और पुरुष मिलाकर कुल 400 सीटें थीं. जिसमें महिलाओं के लिए 19 सीटों थीं, उसमें दो सीट फाइटर पायलट के लिए आरक्षित थीं. इन्हीं 2 सीटों में अपनी प्रतिभा के बल पर सानिया जगह पाने में कामयाब रहीं.


UP Nagar Nikay Chunav 2022: मेयर, नगरपालिका अध्यक्ष या पार्षद की सैलरी कितनी, जानें प्रचार में लाखों खर्च कर रहे नेताओं का वेतन-भत्ता