मेरठ: उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के मेरठ ( Meerut ) में बसपा नेता याकूब कुरैशी ( Yakub Qureshi ) पर पुलिस बड़ी कार्रवाई करने के मूड में है. मेरठ जिला प्रशासन एक्शन करते हुए याकूब कुरैशी की 31 करोड़ की संपत्ति कुर्क करेगी. जानकारी के मुताबिक मेरठ पुलिस ( Meerut Police ) याकूब कुरैशी की आलीशान कोठियां और लग्जरी गाड़ियों को जप्त करेगी. आइए बताते हैं पूरा मामला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उमेश पाल हत्याकांड: शूटर गुलाम की मां बोलीं- पूरे परिवार को मिल रही बेटे के किए की सजा, एनकाउंटर में मारा गया तो भी नहीं लेंगे शव


याकूब कुरैशी के खिलाफ जल्द हो सकती है कार्रवाई 
आपको बता दें कि गैंगस्टर एक्ट के तहत बसपा नेता याकूब कुरैशी के खिलाफ पुलिस जल्द ही बड़ी कार्रवाई कर सकती है. दरअसल, जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा और एसएसपी मेरठ रोहित सजवान के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि बसपा नेता याकूब कुरैशी पर मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. इसी को लेकर ये एक्शन किया जा रहा है.


आपको बता दें कि पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटों को दूसरी जेल में शिफ्ट करने के बाद मेरठ पुलिस-प्रशासन एक्शन में जुटा है. तीनों को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि जेल प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा में तीनों को रखा है. वहीं, कार्टूनिस्ट प्रकरण में याकूब के खिलाफ बी-वारंट लेने के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. 


Navratrai 2023: नवरात्रि पर मां दुर्गा को भूलकर भी न अर्पित करें ये चीजें, वरना माता रानी हो जाएंगी नाराज, नहीं मिलेगा पूजा का फल


दरअसल, याकूब कुरैशी को सोनभद्र जेल में, फिरोज को सिद्धार्थनगर और बलरामपुर में इमरान कुरैशी को शिफ्ट किया गया है. आपको बता दें कि याकूब कुरैशी को सोनभद्र जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है. जानकारी के मुताबिक हाल ही में याकूब की तबीयत खराब होने के चलते जेल परिसर के अस्पताल में याकूब का इलाज भी किया गया.