दीपेश शर्मा/हाथरस: उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति (Dharamveer Prajapati) आज अलीगढ़ (Aligarh) पहुंचे. जहां जिला मुख्यालय पर प्रेस वार्ता के राज्यमंत्री समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने रामपुर उपचुनाव (Rampur by-election) में हार को लेकर सपा के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) पर निशाना साधा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने सपा नेता आजम खान पर साधा निशाना 
मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बड़ा बयान देते हुए कहा, "यदि समाजवादी पार्टी तथा आजम खान ने धरातल पर काम किया होता, तो शायद हम सत्ता में नहीं आते. उन्होंने सपा शासन में हुए भ्रष्टाचार, शोषण, जमीन कब्जाने और जनता का उत्पीड़न करने की बात भी कही."


घर के आस-पास हैं ये पेड़-पौधे, तो हो जाएं सावधान, बढ़ा सकते हैं आपकी मुसीबतें


कल रामपुर में आजम खान दो साल बाद घर में मनाई ईद उल-अजहा
आपको बता दें कि दूसरी तरफ रामपुर के कद्दवार नेता आजम खान दो साल बाद कल अपने घर ईद उल-अजहा को मनाए. आजम खान दो साल सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद सीतापुर जेल से बाहर आए हैं. वहीं, आजम खान के साथ उनकी पत्नी डॉ. तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ 90 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. 


Sawan Song: सावन में Shilpi Raj ने भगवान शिव से मांगा फौजी पति, कहा- 'आर्मी हसबैंड हमरा चाही'


मंत्री ने गिनाए सरकार के 100 दिन के काम
आपको बता दें कि राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने सरकार के 100 दिन में किए गए कार्यों को गिनाया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पिछले 5 साल जनता के हित में काम करती रही, इसलिए हमें दोबारा आशीर्वाद मिला है. कुछ अन्य सवालों के जबाब में मंत्री ने हाथरस में जेल का निर्माण जल्द शुरू होने, रोड़ों का निर्माण होने तथा स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होने की बात बताई. इस दौरान मंत्री के साथ हाथरस सदर विधायक अंजुला माहौर, सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा समेत आलाधिकारी मौजूद रहे.


WATCH LIVE TV