नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी:  योगी आदित्यनाथ सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी मिलों के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी गुरुवार को बाराबंकी पहुंचे. इस दौरान उनसे जब बाराबंकी के जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह की तानाशाही को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा योगी सरकार में किसी की तानाशाही नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने भयमुक्त समाज का निर्माण किया है, लेकिन अगर ऐसी बात है तो जल्दी उसका प्रबंध कर दिया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निवर्तमान बीजेपी विधायक ने बाराबंकी जिलाधिकारी पर लगाए थे आरोप
दरअसल बाराबंकी की रामनगर विधानसभा सीट से निवर्तमान भाजपा विधायक शरद कुमार अवस्थी ने बीते दिनों बाराबंकी के जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह पर आरोप लगाया था कि वह जिले में अपनी तानाशाही चला रहे हैं. उनका आरोप था कि डीएम डॉक्टर आदर्श सिंह बीजेपी की कार्यकर्ताओं और जनता की बात नहीं सुनते हैं, जबकि सपा समर्थित लोगों के काम जिले में आसानी से हो रहे हैं.


डीएम ने मनमाने ढंग से तबादले करने का लगाया था आरोप
आपको बता दें कि बाराबंकी जिले में बीते कई दिनों से जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह को लेकर निवर्तमान भाजपा विधायक शरद कुमार अवस्थी ने मोर्चा खोल रखा है. उन्होंने जिलाधिकारी पर अधिकारियों के मनमाने ढंग से तबादले करने का भी आरोप लगाया था. इसको लेकर बीडीओ रामनगर अमित त्रिपाठी ने अपना इस्तीफा भी सौंप दिया था. इस पर गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार में तानाशाही शब्द का कोई मतलब नहीं है बल्कि हमारी सरकार ने भयमुक्त समाज का निर्माण किया है. उन्होंने कहा कि अगर जिलाधिकारी को लेकर ऐसी कोई बात है तो उसका जल्दी ही प्रबंध कर दिया जाएगा.