राजेश मिश्रा/मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर जिले के एक विद्यालय में मासूम छात्र के साथ बेरहमी का मामला सामने आया है. अहरौरा के सद्भावना शिक्षण संस्थान में बुधवार को शरारत करने की सजा के तौर पर स्कूल संचालक ने एक बच्चे को छत से नीचे उल्टा लटका दिया. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस मामले की जानकारी होने पर डीएम ने बीएसए को जांच के लिए मौके पर भेजा. इसके बाद बच्चे का शोषण करने के आरोप में संचालक पर मुकदमा दर्ज किया गया. गुरुवार देर शाम उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इधर, विद्यालय की मान्यता निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला?
मामला अहरौरा में स्थित सद्भावना शिक्षण संस्थान जूनियर हाईस्कूल प्राइवेट स्कूल का है. जहां पर  गुरुवार की दोपहर स्कूल में कक्षा नर्सरी में पढ़ने वाले सोनू यादव नाम के बच्चे को गोलगप्पा खाने के दौरान बच्चों के साथ शरारत करने के कारण अजीबोगरीब सजा मिली. बच्चे की शरारत से नाराज हो कर स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज विश्वकर्मा ने सजा देने के लिए बच्चे का एक पैर पकड़ कर बिल्डिंग के नीचे लटका दिया. जब यह वाकया हुआ तो आस-पास और भी बच्चे मौजूद थे.


पूरी घटना की तस्वीर खींच कर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद मामले को संज्ञान  में लेते हुए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को तत्काल मौके पर जा कर जांच करने और मामले में आरोपी प्रधानाचार्य पर मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दे दिया.


प्रिंसिपल पर दर्ज हुआ मुकदमा 
वहीं, इस मामले में छात्र के पिता रणजीत यादव की शिकायत पर थाना अहरौरा पर मुकदमा संख्या 104/21 धारा 352 506 व 75 जुवेनाइल एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है. थाना अहरौरा पुलिस द्वारा स्कूल के संचालक मनोज विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम विश्वकर्मा निवासी नई बाजार थाना अहरौरा को हिरासत में लेकर पूछताछ एवं विधिक कार्रवाई कर रही है. 



Relief to UP farmers: UP के 4 लाख 77 हजार किसानों को फसल खराब होने का मुआवजा देगी योगी सरकार


इन बस्तियों में रहने वालों को योगी सरकार देगी एक हजार रुपये में फ्लैट, आधुनिक सुविधाओं से लैंस होंगे अपार्टमेंट


Shadi Funny Video: दूल्हे के सामने ही जूते छीन ले गई साली, देखते रह गया भाई


VIRAL VIDEO: खाने का समान लेकर पार्क में बैठा था युवक, तभी बंदरों के झुंड ने किया ये


WATCH LIVE TV