लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 5 विधान परिषद (MLC) सीट पर चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसमें तीन स्नातक खंड और 2 खंड शिक्षक  की सीटें हैं. जिनका कार्यकाल 12 फरवरी को खत्म हो रहा है. इन सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सियासी सर्मियां तेज हो गई हैं. जिसके बाद राजनीतिक दल प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारने की कवायद में जुटते नजर आएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब होंगे शिक्षक एमएलसी की खाली सीटों पर चुनाव
निर्वाचन आयोग के जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक नामांकन प्रक्रिया 5 जनवरी से शुरू हो रही है. प्रत्याशी 12 जनवरी तक नॉमिनेशन कर पाएंगे. बता दें, 12 फरवरी को विधान परिषद के तीन स्नातक खंड, 2 खंड शिक्षक  विधान परिषद का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. 13 से 15 जनवरी तक प्रत्याशियों द्वारा भरे गए पर्चे की जांच की जाएगी जबकि 16 जनवरी को नामकन वापसी का आखिरी दिन होगा. इन सीटों पर 30 जनवरी को सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा मतदान. 2 फरवरी को सभी सीटों पर मतगणना होगी.


यह भी पढ़ें - Deoria News: खुद को जिंदा साबित करने के लिए भटक रहा अभिलेखों में मृत युवक


इन सीटों पर होंगे चुनाव
शिक्षक एमएलसी की जिन सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें  गोरखपुर- फैजाबाद खंड स्नातक सीट, कानपुर खंड स्नातक सीट, बरेली - मुरादाबाद खंड स्नातक सीट, इलाहाबाद - झांसी खंड शिक्षक सीट, कानपुर खंड शिक्षक की सीट शामिल है. स्नातक कोटे की सीटों में गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट से वर्तमान में देवेंद्र सिंह एमएलसी हैं. कानपुर खंड स्नातक से अरुण पाठक, बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक से जय पाल सिंह व्यस्त, इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक सुरेश त्रिपाठी, कानपुर खंड शिक्षक राजबहादुर सिंह चंदेल हैं.बता दें यूपी विधानपरिषद में कुल 100 सीटें हैं. 5 सदस्य स्नातकों के द्वारा चुने जाते हैं और 6 सदस्य शिक्षक संघ के द्वारा चुनकर आते हैं.


यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश का ये ग्रामीण जिला कंडोम और अन्य गर्भनिरोधकों के इस्तेमाल में सबसे आगे


यह भी देखें - WATCH: ऐसे 5 खाद्य पदार्थ जो आंतों को रखते हैं स्वस्थ, सर्दियों की बीमारियों को रखते हैं दूर