Mobile Tariff Hike 2023: टेलीकॉम कंपनियां इस साल मोबाइल टैरिफ बढ़ा सकती हैं.  इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. उम्‍मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ वर्षों तक यही सिलसिला चलता रहेगा. यानी अगले कुछ वर्षां तक हर साल महंगाई की मार उपभोक्‍ताओं को झेलनी पड़ सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्‍टपेड प्‍लान में भी इजाफे की संभावना 
भारत में 5G सेवा शुरू कर दी गई है. 5जी सर्विस को शुरू करने में आई लागत यानी स्पैक्ट्रम की खरीद आदि को कम करने के लिए कंपनियां इस साल एक बार फिर से अपने Prepaid Plans महंगे कर सकती हैं. बताया जा रहा है कि न केवल प्रीपेड बल्कि इस बार पोस्टपेड प्लान की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.


2023 मध्‍य तक बढ़ने की संभावना 
बताया गया कि बड़े 5G निवेश और टावरों के लिए 5G उपकरणों को जोड़ने की वजह से लागत में इजाफे के चलते ऐसा माना जा रहा है कि 2023 के मध्य तक 4G प्रीपेड टैरिफ बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. बता दें कि 2021 के अंत में प्रीपेड टैरिफ में बढ़ोतरी देखने को मिली थी. इस वजह से ऐसा कहा जा रहा था कि दिसंबर 2022 के अंत में एक बार फिर टेलीकॉम कंपनियां प्रीपेड ग्राहकों को जोरदार झटका दे सकती हैं लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला.


2025 तक महंगे होते रहेंगे प्‍लान 
अब कहा जा रहा है कि 2023 के मध्य यानी जून या फिर जुलाई तक प्रीपेड प्लान महंगे हो सकते हैं. इससे पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि न केवल 2023 में बल्कि 2024 और 2025 की चौथी तिमाही में उपभोक्‍ताओं को टैरिफ में बढ़ोतरी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है. 


Vicuna Wool Facts: 80 हजार का मोजा और 6 लाख का स्कार्फ, जानें विकुना क्यों है सबसे VIP एनीमल