आकाश शर्मा/मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही का एक मामला सामने आया है. जहां विद्यालय में छुट्टी के बाद अपने-अपने घर जाने की जल्दी में शिक्षकों ने स्कूल में बिना चेक किए ताले लगा दिए. जिसकी वजह से 3 घंटे से अधिक समय तक छात्रा को स्कूल में बंद रहने पड़ा. वहीं छात्रा के घर न पहुंचने से परेशान परिजन जानकारी मिलने पर स्कूल पहुंचे और बच्ची को बंद स्कूल में बंद देख हैरान हो गए. पूरा मामले का वीडियो वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल मामला मुरादाबाद के कुंदरकी ब्लॉक के गुरेर गांव का है. जहां प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की घोर लापरवाही के चलते पहली कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची को तीन घंटे से अधिक समय तक स्कूल में बंद रहना पड़ा. बच्ची के समय से घर न पहुंचने की वजह से परेशान परिजन ग्राम के बच्चों से पूछताछ करने लगे तभी परिजनों को किसी ने बच्ची के स्कूल में बंद होने और बुरी तरह रोते हुए की सूचना दी.


नीचे देखें वीडियो



परिजन बिना देरी किए स्कूल पहुंच गए और बच्ची को देख सुकून की सांस ली, तो वहीं बच्ची का भी स्कूल में बंद होने की वजह से रो-रोकर बुरा हाल था. बच्ची के परिजनों ने स्कूल पहुंच 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया. जिसके बाद टीचर को सूचना दी तब कही जाकर चाबी मिली और ताला खोल बच्ची को बाहर निकाला गया. बच्ची की मानें तो वह स्कूल में सो गई थी और जब आंख खुली तो सब बंद था. जिसके कारण बच्ची काफी डरी हुई दिख रही है. वहीं परिजनों ने स्कूल टीचर्स पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया. 


वहीं, इस पूरे मामले में जब बीएसए मुरादाबाद से बात की गई तो उनका कहना है कि प्राथमिक विद्यालय गुरेर में सोशल मीडिया पर वीडियो आने पर संज्ञान में आया था, किसी बच्ची को स्कूल में छुट्टी होने के बाद बंद हो गई थी. सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली है. हम जांच करा रहे हैं जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. बच्ची स्कूल में बंद रही है तो निश्चित रूप से लापवाही है और कार्रवाई की जायेगी.