यूपी ही नहीं, इन राज्यों में भी मुख्तार अंसारी ने किया है क्राइम, 23 थानों में दर्ज हैं 59 मुकदमे
Mukhtar Ansari News: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी ने सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं, बल्कि बिहार, दिल्ली और पंजाब में भी क्राइम किया है. उनके खिलाफ इन चार राज्यों में कुल 59 मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा, उनकी पत्नी पर छह और दोनों बेटों पर कुल 12 केस दर्ज हैं.
लखनऊ: माफिया डॉन व पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) का क्राइम रिकॉर्ड सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं, बल्कि बिहार, दिल्ली और पंजाब में भी हैं. मुख्तार अंसारी के खिलाफ, हत्या के प्रयास, अपहरण, दंगा भड़काने, धोखाधड़ी, संपत्तियों पर कब्जा करने, अवैध वसूली, असलहों, एनएसए समेत कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. ये मुकदमे चार राज्यों में 12 जिलों के 23 थानों में 59 मुकदमे दर्ज हैं. इतना ही नहीं, मुख्तार अंसारी की पत्नी और बेटे पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस रिकॉर्ड में मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शां अंसारी एक गैंगस्टर हैं. उन पर गैंग के सरगना के साथ मिलकर अर्जित किए गए धन से अवैध संपत्तियां खरीदने का आरोप है. आफ्शां अंसारी पर चार थानों में कुल छह मामले दर्ज हैं, जिनमें से गाजीपुर के थानों में दर्ज मामलों में उनकी तलाश जारी है. वहीं, गैंगस्टर एक्ट में पेश न होने पर कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.
दोनों बेटों पर कुल 12 केस दर्ज
मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी पर पांच तो बड़े बेटे अब्बास अंसारी पर सात केस हैं. मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी पर छह आपराधिक केस दर्ज हैं. इसके अलावा, मुख्तार के सबसे बड़े भाई सिबगतुल्लाह पर भी तीन मुकदमे दर्ज हैं. उनके बहनोई एजाजुल हक पर मुहम्मदाबाद 4 मुकदमे, चाचा के लड़के मंसूर अहमद पर दो केस दर्ज हैं. बड़े पिता के बेटे गौस मोहिनुद्दीन पर दो केस दर्ज हैं. मुख्तार का साला अता उर्रहमान उर्फ बाबू पर सात केस के साथ उसपर इनाम भी दर्ज है.
मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों के 11 ठिकानों पड़ी रेड
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों के 11 जगहों पर छापेमारी की थी. ईडी ने मुख्तार अंसारी के भाई और बसपा से सांसद अफजाल अंसारी के दिल्ली आवास पर छापा मारा. ईडी की टीम गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे सीआरपीएफ के साथ मिश्र बाजार के आभूषण कारोबारी विक्रम अग्रहरि, खान ट्रैवल्स के मुस्ताक खां, रौजा के कारोबारी गणेश दत्त मिश्रा और अफजाल अंसारी के मुहम्मदाबाद स्थित फाटक आवास पर छापा मारा. मकान के मेन गेट से लेकर सड़क तक कड़ी सिक्योरिटी दिखी.