Lucknow To Bhubaneswar: डेढ़ घंटे में पहुंचे लखनऊ से भुवनेश्वर, जान लें सीधी फ्लाइट का किराया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2586972

Lucknow To Bhubaneswar: डेढ़ घंटे में पहुंचे लखनऊ से भुवनेश्वर, जान लें सीधी फ्लाइट का किराया

Lucknow To Bhubaneswar Direct Flight: लखनऊ से भुवनेश्वर के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस चार जनवरी से सीधी उड़ान सेवा शुरू कर रही है.  इससे जगन्नाथपुरी के दर्शन के लिए यात्रा आसान होगी.

Lucknow To Bhubaneswar Direct Flight

Lucknow News: लखनऊ से भुवनेश्वर, जगन्नाथपुरी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है.  शनिवार (4 जनवरी) को अमौसी एयरपोर्ट से भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू हो रही है.  4 जनवरी से एयर इंडिया की फ्लाइट लखनऊ से मिलेगी. यूपी के लोगों  को अब ओडिशा जाने के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट नहीं लेनी होगी.  महज डेढ़ घंटे में इस यात्रा को पूरा कराया जा सकेगा. इस उड़ान के शुरू होने से अब यात्री कम समय में भुवनेश्वर, जगन्नाथपुरी पहुंच सकेंगे. नई सीधी उड़ान सेवा यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन चलेगी जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी.

एयर इंडिया की उड़ान शेड्यूल  
अमौसी एयरपोर्ट (Amausi Airport) से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट सुबह 11:15 बजे उड़ान भरेगी और भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर दोपहर 01:05 बजे लैंड करेगी.  वापसी में यह फ्लाइट भुवनेश्वर से सुबह 07:55 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 09:40 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. यह फ्लाइट लखनऊ-भुवनेश्वर के बीच सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ेगी. 

पैसेंजर्स का बचेगा समय
भुवनेश्वर के लिए सीधे उड़ाई सेवा शुरू होने से पैसेंजर्स का समय बचेगा.  अभी तक लखनऊ से भुवनेश्वर के लिए कोई भी डायरेक्ट फ्लाइट नहीं थी. हालांकि, छह से ज्यादा कनेक्टिंग फ्लाइट चल रही हैं.  कनेक्टिंग फ्लाइट से भुवनेश्वर जाने में तीन घंटे का समय लगता है, जबकि सीधी फ्लाइट से यह सफर महज डेढ़ घंटे में पूरा होगा.

फिलहाल भुवनेश्वर के लिए इंडिगो की वाया रायपुर उड़ान है.  इंडिगो की उड़ान 6E 6521 सुबह 9:20 बजे उड़ान भरकर रायपुर होते हुए 12:10 बजे भुवनेश्वर पहुंचाती है.  वापसी में पलाइट संख्या 6E 6522 भुवनेश्वर से 12:46 बजे उड़ान भरने के बाद रायपुर होते हुए 3:40 बजे लखनऊ पहुंचती है। इसके अलावा इंडिगो की ही वाया कोलकाता, भुवनेश्वर की उड़ान है। ऐसी उड़ानों में ज्यादा टाइम लगता है.  वहीं, सीधी फ्लाइट यात्रा को आसान बना देती है.

कितना होगा किराया
अमौसी एयरपोर्ट से भुवनेश्वर के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की सीधी उड़ान के  लिए किराया 6899 रुपये है.  अभी तक भुवनेश्वर के लिए सिर्फ कनेक्टिंग उड़ानें ही थीं. इनका किराया 12 हजार से 15 हजार रुपये तक है. फ्लाइट के शुरू होने से यात्रियों का समय और पैसे दोनों बचेंगे.

यूपी से गुजरने वाली 18 ट्रेनों की टाइमिंग बदली, जयपुर-बरौनी एक्‍सप्रेस से लेकर पोरबंदर-कैफ‍ियत एक्‍स. की नई समयसारिणी जारी

Trending news