मुख्तार के विधायक बेटे पर शिकंजा: हिरासत में लिए गए अब्बास अंसारी की आज स्पेशल कोर्ट में हो सकती है पेशी
माफिया मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी के बयान दर्ज करने के बाद अब्बास अंसारी से दूसरे राउंड की पूछताछ शुरू की गई थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
मो.गुफरान/प्रयागराज: माफिया मुख्तार अंसारी (mafia mukhtar ansari) के बेटे और सुभासपा से विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को शुक्रवार देर रात हिरासत में ले लिया गया. मनी लांड्रिंग मामले में करीब 12 घंटे पूछताछ के बाद अब्बास को हिरासत में लिया गया. इस दौरान ईडी दफ्तर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. गिरफ्तारी के समय वहां मौजूद अब्बास अंसारी के वकील और निजी सहायकों को भी कोई सूचना नहीं दी गई है. आज अब्बास अंसारी को स्पेशल कोर्ट में पेश हो सकती है.
अब्बास अंसारी के खिलाफ अहम सबूत मिले
प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) को अब्बास अंसारी के खिलाफ अहम सबूत मिले हैं. अब्बास अंसारी अपनी संपत्तियों के अर्जित करने के सोर्स की सही से जानकारी नहीं दे सका. अब्बास ने ईडी (ED) के सवालों का गोलमोल जवाब दिया. बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी की विधायिकी के दौरान आय से अधिक संपत्तियां एकत्रित करने का आरोप है.
मनी लांड्रिंग के तहत होगी कार्रवाई
अब्बास अंसारी अपनी संपत्तियों की सही जानकारी नहीं देने पर मनी लांड्रिंग के तहत अब्बास पर कार्रवाई होगी. आज दोपहर में अब्बास अंसारी को ईडी स्पेशल कोर्ट (ED Special Court) में पेश कर सकती है. मुख्तार अंसारी समेत परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ मार्च 2021 में ईडी ने मनी लांड्रिंग (money laundering) का मुकदमा दर्ज किया था.
जारी किया गया था लुकआउट नोटिस
मनी लॉन्ड्रिंग के केस में विधायक अब्बास को 11 अक्टूबर को ही ईडी ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था. अब्बास से शुक्रवार दोपहर दो बजे से पूछताछ शुरू की गई जो देर रात तक जारी रही. अधिकारियों ने उससे कई सवाल दागे, लेकिन अब्बास ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. अब्बास अंसारी से पूछताछ के साथ ही उसके ड्राइवर रवि कुमार शर्मा निवासी करंडा गाजीपुर से भी ईडी ने पूछताछ की. अब्बास अंसारी मऊ विधानसभा सीट से सुभासपा विधायक हैं.
आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 5 नवंबर के बड़े समाचार