इसराइली पीएम नेतन्याहू को फलस्तीनियों की लगी हाय, इस गंभीर संक्रमण से हुए ग्रसित !
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2579510

इसराइली पीएम नेतन्याहू को फलस्तीनियों की लगी हाय, इस गंभीर संक्रमण से हुए ग्रसित !

Benjamin Netanyahu Health Update: इसराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू कई मोर्चों में संघर्ष झेलने के अलावा कई तरह की गंभीर बीमारियों से भी जूझ रहे हैं. पीएम को इस संक्रमण निजात पाने के लिए हर हाल मे सर्जरी करानी होगी.

इसराइली पीएम नेतन्याहू को फलस्तीनियों की लगी हाय, इस गंभीर संक्रमण से हुए ग्रसित !

Benjamin Netanyahu Health Update: इसराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू गंभीर संक्रमण से जूझ रहे हैं. शनिवार को जारी एक बयान में बताया गया कि कुछ दिन पहले नेतन्याहू ने यरूशलम के हदासाह मेडिकल सेंटर में जांच करवाई थी. इस जांच में उन्हें प्रोस्टेट में हल्की वृद्धि की वजह से यूटीआई होने की पुष्टि हुई है. प्रधानमंत्री को फिलहाल एंटीबायोटिक के जरिए इलाज किया जा रहा है. हालांकि, नेतन्याहू को रविवार को प्रोस्टेट की सर्जरी करानी होगी. 

इस बीच, पीएम कार्यालय ने यह साफ किया है कि इसराइल की कैबिनेट की साप्ताहिक बैठक रविवार को तय वक्त पर ही होगी. इस साल की शुरुआत में, मार्च महीने में नेतन्याहू ने सामान्य एनेस्थीसिया के तहत हर्निया की सर्जरी करवाई थी. इसके दौरान इसराइल के डिप्टी पीएम और न्याय मंत्री यारिव लेविन ने अस्थायी रूप से पीएम पद का कार्यभार संभाला था.

पीएम के स्वास्थ्य के बारे में कई अटकलें
जुलाई 2023 में नेतन्याहू को पेसमेकर लगवाने के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. अब फिर से एक बार उन्हें सर्जरी करानी होगी. ऐसे में,  इस घटना के बाद इसराइल में पीएम के स्वास्थ्य के बारे में काफी अटकलें लगाई जाने लगीं हैं. वहीं, एक साल पहले जनवरी में जारी एक मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया था कि नेतन्याहू का "स्वास्थ्य की पूरी तरह से सामान्य स्थिति में थे और उनका पेसमेकर भी सही तरीके से काम कर रहा था. हृदय एरिथमिया या किसी अन्य किसी समस्या होने का कोई सबूत नहीं था."

पीएम ने जारी नहीं की हेल्थ रिपोर्ट
बता दें कि, इसराइली कानून के मुताबिक वहां के पीएम को हर साल हेल्थ रिपोर्ट जारी करना होता है, लेकिन इसके बावजूद प्रधानमंत्री ने 7 साल यानी साल 2016 और 2023 के आखिर तक एक भी रिपोर्ट जारी नहीं की. 

हूतियों के हमले जारी
हाल ही में हेल्थ संबंधी समस्या उसी सप्ताह सामने आई है, जब इसराइल ने यमनी संगठन हूती के मिसाइल हमलों की बौछार के जवाब में यमन के कुछ हिस्सों पर हवाई हमलों की झड़ी लगा दी थी. इसराइली सेना के हमलों के बाद हूतियों का इसराइल पर रॉकेट दागना जारी है.

गौरतलब है कि हो कि 7 अक्टूबर, 2023 को फलस्तीनी समूह के हमले के बाद से इसराइल कई मोर्चों पर संघर्ष में उलझा हुआ है. गाजा में हमास के लड़ाके से तो लेबनान में हिज्बुल्ला संगठन से लड़ रहा है.

Trending news