Mulayam Singh Yadav Health Updates: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की तबीयत अभी भी नाजुक बनी हुई है. उनका इलाज हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल (Medanta) में चल रहा है. नेताजी की हेल्थ को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है. 7वें दिन भी नेताजी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुलायम सिंह यादव की तबीयत कैसी है?
मेदांता हॉस्पिटल ने शनिवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. जिसके मुताबिक, उनकी हालत अभी भी क्रिटिकल है. वे जीवन रक्षक दवाओं पर हैं. इंटेंशिव केयर यूनिट (ICU) में विशेषज्ञों की एक टीम उनके इलाज में जुटी है. नेताजी के हेल्थ की लगातार निगरानी की जा रही है.  



अस्पताल में नेताजी से मिलने वालों का लगा तांता
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव हॉस्पिटल में मौजूद हैं. मुलायम सिंह की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव भी अस्पताल पहुंची हैं. बता दें कि नेताजी से मिलने वालों का तांता लगा हुआ है. आज किसान नेता नरेश टिकैत भी मेदांता पहुंचे थे. इसके अलावा सपा नेता और पूर्व मंत्री राम गोविंद चौधरी, इटावा से सांसद रामशंकर कठेरिया ने भी अखिलेश यादव से मुलाकात कर नेताजी के स्वास्थ्य का हाल जाना. वहीं, विधायक पल्लवी पटेल और उनकी माता कृष्णा पटेल ने भी मेदांता पहुंचकर अखिलेश यादव से बातचीत की. 


अखिलेश ने कार्यकर्ताओं को बंधाया ढांढस
हॉस्पिटल में मौजूद कार्यकर्ताओं से अखिलेश ने कहा कि नेताजी के स्वास्थ्य में सुधार है. चिंता ना करें. ईश्वर से प्रार्थना करें कि वो जल्द ही स्वस्थ हो जाएं. बता दें कि समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता और समर्थक मेदांता में मौजूद हैं.