Mulayam Sungh Yadav News : राजमहल की राजनीति को सड़क पर लाने वाले मुलायम सिंह यादव 5 दशक लंबे राजनीतिक सफर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सोमवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 82 साल की उम्र में निधन हो गया. मुलायम के बेटे अखिलेश यादव ने इसकी जानकारी सुबह ट्वीट करके दी. मुलायम सिंह 70 के दशक में पहली बार विधायक बने और फिर उसके बाद मंत्री और मुख्यमंत्री से लेकर रक्षा मंत्री तक बने. 


  • COMMERCIAL BREAK
    SCROLL TO CONTINUE READING

    1967 में मुलायम सिंह यादव पहली बार विधायक और मंत्री भी बने.

  • इसके बाद 5 दिसंबर 1989 को पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने.

  • अब तक तीन बार वह मुख्यमंत्री और केंद्र में रक्षा मंत्री रह चुके हैं.

  • मुलायम ने अपना राजनीतिक अभियान जसवंत नगर विधानसभा सीट से शुरू किया और सोशलिस्ट पार्टी, प्रजा सोशलिस्ट पार्टी से आगे बढ़े

  • मंत्री बनने के लिए मुलायम सिंह यादव को 1977 तक का इंतजार करना पड़ा

  • केन्द्र और उत्‍तर प्रदेश में जनता पार्टी की सरकार बनी और वह राज्य सरकार में मंत्री बनाये गये.

  •  बाद में चौधरी चरण सिंह की पार्टी लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष बने। विधायक का चुनाव लड़े और हार गए.

  • 1967, 74, 77, 85, 89 में वह विधानसभा के सदस्य रहे। 1982-85 में विधानपरिषद के सदस्य रहे


 सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. सीएम योगी ने कहा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदाई है. उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ एवं संघर्षशील युग का अंत हुआ है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना एवं शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा.