Pakistan: अरब सागर में चीन का दखल, पाकिस्तान को इस शहर में गिफ्ट किया एयरपोर्ट!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2578414

Pakistan: अरब सागर में चीन का दखल, पाकिस्तान को इस शहर में गिफ्ट किया एयरपोर्ट!

Pakistan News: पाकिस्तान बनने के बाद ग्वादर साल 1950 में पहली बार सुर्खियों में तब आया था जब ओमान के शासक ने इस द्वीप को बेचने की पेशकश भारत से की थी. हालांकि, भारत की तत्कालीन सरकार ने इस प्रपोजल को खारिज कर दिया था. अब इसी द्वीप पर एयरपोर्ट बनाकर चीन ने पाकिस्तान को गिफ्ट किया है.

Pakistan: अरब सागर में चीन का दखल, पाकिस्तान को इस शहर में गिफ्ट किया एयरपोर्ट!

Pakistan News: चीन ने अपने सबसे करीबी दोस्त पाकिस्तान को नए साल से पहले बहुत बड़ा गिफ्ट दिया है. चीन ने पाकिस्तान को एक एयरपोर्ट उपहार में दिया है, जो चीन के नजरिए से बहुत अहम है. इसी के साथ चीन ने अरब सागर पर बड़ी दखल हासिल कर ली है. चीन के इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण से पाकिस्तान के मंसूबों को बड़ी ताकत भी मिलती हुई दिख रही है. बताया जा रहा है कि चीन ने ग्वादर पर एयरलाइंस के साथ-साथ इंटरनेशनल एयरपोर्ट तैयार किया है, जिसकी कार्यवाही  1 जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगी.

वहीं, इस बारे में जानकारी देते हुए पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ( Shehbaz Sharif ) ने इस एयरपोर्ट को चीन की तरफ से मिला एक गिफ्ट बताया. पीएम ने इसे चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के तहत एक अहम प्रोजेक्ट के रूप में इसके महत्व को कबूल किया है.

2000 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट
रिपोर्ट के मुताबिक,  यह एयरपोर्ट 246 मिलियन डॉलर (लगभग 2000 करोड़ रुपए) के बुनियादी ढांचे के इन्वेस्टमेंट का एक अहम हिस्सा है, जिसे रिजनल कॉन्टैक्ट में सुधार और इकोनॉमिक इंटीग्रेशन को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है.

ग्वादर की बढ़ जाएगी भूमिका
ग्वादर शहर से करीब 15 किमी उत्तर में बलूचिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी तट पर एयरपोर्ट, जो इंटरनेशनल लेवल पर ग्वादर का  CPEC की भूमिका बढ़ जाएगी. साथ ही यह मिडिल ईस्ट, मध्य एशिया और उससे आगे के क्षेत्रों को जोड़ने वाला एक इंपॉर्टेंट ट्रेड सेंटर बन जाएगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि यह  पाकिस्तान के सबसे बड़े एयरपोर्ट में से एक होगा, जो डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों उड़ानों को संभालेगा.

इस वजह सुर्खियों में तब आया था ग्वादर
गौरतलब है कि इसी साल अक्टूबर में चीन के पीएम ली कियांग (Li Qiang ) ने ग्वादर एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया था. इस मौके पर पाक पीएम शहबाज शरीफ भी मौजूद थे. बता दें कि, पाकिस्तान बनने के बाद ग्वादर साल 1950 में पहली बार सुर्खियों में तब आया था जब ओमान के शासक ने इस द्वीप को बेचने की पेशकश भारत से की थी. हालांकि, भारत की तत्कालीन सरकार ने इस प्रपोजल को खारिज कर दिया था.

Trending news