जालौन : एसपी के परिवार पर होली के दौरान जानलेवा हमला, फाग महोत्सव में लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से वार
Jalaun news : बागपत एसपी नीरज कुमार जादौन का परिवार होली के एक दिन बाद गांव में फाग महोत्सव में शामिल होने गया था. इस दौरान परिवार पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला किया गया. हमले में एक एसपी के भाई घायल हो गए हैं.
जालौन : जालौन में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. इसका ताजा उदाहरण होली पर देखने को मिला. यहां हथियारमंद बदमाशों ने बागपत एसपी के परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया. एसपी के परिवार पर जानलेवा हमले की खबर पर पूरे जनपद के पुलिस अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए.
फाग महोत्सव के दौरान हुआ जानलेवा हमला
दरअसल, होली के एक दिन बाद यानी 9 मार्च को एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन का परिवार कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम नोरेजपुर जा रहा था. बागपत एसपी का परिवार गांव में आयोजित फाग महोत्सव में शामिल हुआ था. यहां बदमाशों ने लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से बागपत एसपी के परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया. एसपी नीरज कुमार जादौन के भाई रोहित जादौन ने 11 हमलावरों पर मुकदमा दर्ज कर कराया था.
7 आरोपी गिरफ्तार हुए
इस पर जालौन पुलिस ने हमलावरों पर हत्या का प्रयास जैसे गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश रही थी. जालौन पुलिस ने हमले में शामिल 7 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष 3 आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है.
Watch: किसान के घर की नींव की खुदाई में मिले सैकड़ों चांदी के सिक्के, प्रशासन में हड़कंप