द केरल स्टोरी के बाद अजमेर 92 पर बवाल, 250 से ज्यादा लड़कियों के रेप की कहानी पर बनी फिल्म
Ajmer 92: अजमेर 92 फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होने वाली है, मगर रिलीज से पहले ही यह फिल्म चर्चा का विषय बन गई. मुस्लिम संगठनों ने इस फिल्म को बैन करने की मांग की है.
Ajmer 92 Film: द केरल स्टोरी फिल्म को रिलीज हुए कुछ ही वक्त बिता है कि अब एक और मूवी सुर्खियों में आ गई. इस मूवी का नाम है अजमेर-92. मुस्लिम संगठनों ने इस फिल्म को लेकर मोर्चा खोल दिया है. रिलीज होने से पहले ही यह फिल्म विवादों के घेरे में आ गई है. कई लोग इस फिल्म को प्रतिबंधित करने की मांग कर रहे हैं. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने फिल्म ‘अजमेर-92’ को देश में नफरत फैलाने की साजिश बताया है. फिलहाल, यह फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है.
रिलीज से पहले चर्चा का विषय बनी फिल्म
अजमेर 92 फिल्म रिलीज होने से पहले चर्चा का विषय बनी हुई है. लोगों ने इस पर अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का कहाना है कि फिल्म के जरिए एक धर्म विशेष को टारगेट किया जा रहा है. इससे समाज में नफरत फैलेगी. बताया जा रहा है यह फिल्म दरगाह अजमेर शरीफ को बदनाम करेगी. साथ ही एक विशेष धर्म के समाज को बांटेगी.
Lucknow: लखनऊ के जिमखाना क्लब में युवती ने किया सुसाइड, बाथरूम में सुलगता मिला शव
14 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
जानकारी के मुताबिक अजमेर 92 फिल्म आने वाली चौदह जुलाई को रिलीज हो रही है. इस फिल्म साल 1992 में अजमेर शहर में हुई कई रेप की घटना पर आधारित है. इस फिल्म के निर्देशिक पुष्पेंद्र सिंह हैं. फिल्म करण वर्मा, सुमित सिंह, अलका अमीन, राजेश शर्मा, ईशान शर्मा, महेश बलराज, बृजेंद्र काला, मनोज जोशी आदि कई कलाकार शामिल हैं. बताया जा रहा है साल 1992 में अजमेर में 250 से ज्यादा स्कूली लड़कियों कर ब्लैकमेल कर उनका यौन शोषण किया गया था, उस समय इस कांड से पूरे देश को हिला के रख दिया था. यह फिल्म इन्हीं घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है.
गलगोटिया यूनिवर्सिटी बनी लड़ाई का मैदान, छात्रों ने एक दूसरे पर बरसाए लात-घूंसे, देखें Video