Mussoorie Bus Accident: देहरादून-मसूरी (Dehradun-Mussoorie Highway) पर बड़ा बस हादसा हो गया. रविवार को दोपहर के करीब 40 यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.  देहरादून से मसूरी लौट रही बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीयों लोग खाई में गिरी बस में से लोगों को निकालने के लिए खाई में ही उतर गए और घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया. मिली जानकारी के मुताबिक बस हादसे के वक्त बस में 40 यात्री सवार थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हादसे के बाद मची चीख-पुकार 
 देहरादून से मसूरी लौट रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. देहारादून हाईवे पर शेर घड़ी के पास दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. इस हादसे में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक करीब 19 घायलों को इलाज के लिए देहरादून भेजा गया तो तो वहीं कुछ घायलों का इलाज मसूरी में करवाया जा रहा है. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी सोनिका दून घायलों का हाल लेने अस्पताल पहुंच गईं. जिलाधिकारी सोनिक दून ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि हादसे में सात घायल यात्रियों को  मैक्स अस्पताल में इलाज के लिए बहेज गया है तो वही पांच का इलाज ने अस्पताल में चल रहा है. 


 


मुख्यमंत्री ने जताया दुख 
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि देहरादून मसूरी हाईवे पर बस के हादसे की खबर काफी दुखद है. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. 



 


WATCH: जानें कब है सोम प्रदोष व्रत, इस दिन करेंगे ये उपाय तो दूर जाएंगे सारे कष्ट