देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand ) में क्रिकेट ( Cricket ) जगत से जुड़ी बड़ी खबर आई है. आपको बतादें कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (Cricket Association of Uttarakhand) ने क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह (Cricket Coach Narendra Shah) को सह समन्वयक पद से हटा दिया है. जानकारी के मुताबिक नरेंद्र शाह को उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन में महिला क्रिकेट (Women Cricket) की जिम्मेदारी मिली थी. आइए बताते हैं पूरा मामला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुक्रवार की शाम अचानक क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह की तबीयत हुई खराब
आपको बतादें कि क्रिकेट कोच (Cricket Coach) नरेंद्र शाह की (Cricket Coach Narendra Shah) तबीयत शुक्रवार शाम अचानक खराब हो गई. आनन-फानन में संदिग्ध परिस्थितयों में उन्हें इलाज के लिए दून अस्पताल (Doon Hospital) में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.


क्या नरेंद्र शाह की तबीयत बिगड़ने का कारण जहरीले पदार्थ
दरअसल, इस मामले में चिकित्सकों (Doctors) ने जानकारी दी.  चिकित्सकों की मानें तो, नरेंद्र शाह की तबीयत बिगड़ने का कारण जहरीले पदार्थ (toxic substances) का सेवन है. आपको बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया में नरेंद्र शाह का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वायरल ऑडियो (Viral Audio) में नरेंद्र किसी युवती से अभद्र बातचीत कर रहे हैं.


आपको बतादें कि इस मामले को सोशल मीडिया पर वायरल आडियो से जोड़कर देखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक नरेंद्र शाह देहरादून में लिटिल मास्टर क्लब चलाते हैं. इसके अलावा वह चमोली जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव भी हैं. वहीं, बीते शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक उनके मुंह से काफी झाग निकल रहा था.


इस मामले में दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. धनंजय डोबाल ने जानकारी दी. उनहोंने बताया कि उनकी हालत देख उन्हें फौरन आईसीयू में शिफ्ट किया गया. वह वेंटिलेटर पर फुल ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए हैं. इस मामले में पुलिस की मानें, तो कोतवाली इंस्पेक्टर विद्याभूषण नेगी ने बताया कि नरेंद्र के होश में आने के बाद बयान दर्ज किया जाएंगा.