New Year 2024 : नया साल 2024 आने वाला है. आप भी नये साल को लेकर कुछ न कुछ प्लानिंग कर रहे होंगे. यह एक ऐसा मौका होता है जब हम नई योजनाएं बनाते हैं. उन्हें पूरा करने के लिए संकल्प लेते हैं. साथ ही कुछ लोग ये सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या किया जाए, जिससे उनका आने वाला साल बेहतर हो सके. यदि आप भी नए साल को बेहतर बनाने के लिए सोच रहे हैं तो नया साल शुरू होने से पहले कुछ काम जरूर कर लें. इन कार्यों को करने से विष्णु जी तथा मां लक्ष्मी खुश होंगी.  पूरे साल आपके घर में धन-धान्य की कमी नहीं होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तुलसी को जल अर्पित करें
हिंदू धर्म में तुलसी अत्यंत सौभाग्य का प्रतीक माना गया है. पवित्र और पूज्यनीय माना गया है. तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में यदि नए साल में मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो दिसंबर खत्म होने पहले घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाएं. साथ ही नियमित रूप से नियमों को ध्यान में रखते हुए इसकी शाम को अवश्य दीपक जलाएं. इससे हर काम में कामयाबी मिलती है.


गोमती चक्र 
2023 समाप्त होने वाला है. पहले घर में गोमती चक्र ले आएं और इसे अभिमंत्रित करके धन के स्थान पर रखें. ऐसा करने से सालभर बरकत बनी रहती है. साथ ही ये सुख, समृद्धि, स्वास्थ, धन लाभ देता है और बुरे प्रभावों पूरे परिवार की रक्षा करता है.


शंख बजाइए हर दिन
2023 समाप्त होने से पहले पहले दक्षिणावर्ती शंख खरीदकर लाएं और शुभ मुहूर्त में विधिवत पूजा करके हर दिन पूजा के समय बजाएं. ध्यान रहे जिस घर में शंख बजता है वहां भगवान का वास होता है.


घर लाइए लाफिंग बुद्धा 
वास्तु शास्त्र के मुताबिक लाफिंग बुद्धा को शुभ माना जाता है. इसे घर में रखना अत्यंत शुभ माना जाता है, जहां लाफिंग बुद्धा की मूर्ति होती है वहां हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इस मूर्ति को आप घर या दुकान के उत्तर पूर्व दिशा में रख सकते हैं.


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.