Madrassa Education :  उत्तर प्रदेश के मदरसों में अब एनसीईआरटी कोर्स से पढ़ाई कराई जाएगी. मदरसा शिक्षा परिषद बोर्ड की बैठक में बुधवार को ये निर्णय लिया गया. मदरसा शिक्षा परिषद बोर्ड ने चरणबद्ध तरीके से एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू कराने का फैसला किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मदरसा बोर्ड चेयरमैन इफ़्तिख़ार अहमद ने कहा कि अनुदानित मदरसों में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से ड्रेस वितरण में आ रही कठिनाइयों पर चर्चा हुई. साथ ही समस्याओं को दूर करने का निर्णय लिया गया. मदरसों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाए जाने के उद्देश्य से अनुदानित मदरसों में कार्यरत शिक्षकों की बेसिक शिक्षा विभाग की तरह ट्रेनिंग कराई जाएगी.


उत्तर प्रदेश अशासकीय अरबी और फारसी मदरसा मान्यता प्रशासन एवं सेवा नियमावली 2016 के संशोधन के संबंध में संशोधन का निर्णय लिया गया. संशोधित नियमावली में हितधारकों से मिले सुझावों को नियमावली में समाहित करते हुए संशोधित प्रस्ताव शासन को भेजे जाने का निर्णय लिया गया. वहीं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने गैर मुस्लिम बच्चों को प्रवेश देने वाले सभी मदरसों की जांच कराए जाने व मदरसों में पढ़ रहे गैर मुस्लिम बच्चों का प्रवेश अन्य विद्यालयों में कराने की सिफारिश को सिरे से खारिज कर दिया गया है.