NEET UG 2022 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को नीट रिजल्ट जारी कर दिया. इस साल नीट यूजी परीक्षा में कुल 18,72,343 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें से 17,64,571 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इनमें कुल 9,93,069 छात्र पास हुए हैं. राजस्थान की तनिष्का ने टॉप किया है. तनिष्का ने 720 में से 715 मार्क्स हासिल किए हैं. वहीं, दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा दूसरे स्थान पर हैं. छात्र अपने नतीजे, स्कोर और रैंक neet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस वर्ष नीट यूजी परीक्षा में क्वालिफाइंग मार्क्स में कमी आई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 सबसे ज्यादा सफल उम्मीदवार उत्तर प्रदेश के
परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों की सबसे ज्यादा संख्या उत्तर प्रदेश (1.17 लाख) से है. इसके बाद दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र (1.13 लाख) और राजस्थान (82,548) हैं. चार उम्मीदवारों ने इस साल नीट में 720 में से 715 नंबर हासिल किए. हालांकि, तनिष्का को टाई-ब्रेकर पद्धति के माध्यम से अखिल भारतीय टॉपर घोषित किया गया था. नौ उम्मीदवारों ने 720 में से 710 अंक हासिल किए और छठे से 14वें स्थान पर रहे. वहीं यूपी के ईशान अग्रवाल स्टेट टॉपर बने हैं. यूपी के  ईशान अग्रवाल  ने 720 में से 705 नंबर हासिल किए हैं. वह टॉप 20 में शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के 1.17 लाख उम्मीदवार, महाराष्ट्र से 1.13 लाख, राजस्थान के 82.548 अभ्यर्थी उतीर्ण हुए हैं. 


पहले में प्रयास में सफल हुए ईशान
यूपी के नीट टॉपर ईशान अग्रवाल बरेली के रहने वाले हैं. नीट एग्जाम में उनका ये पहला अटैम्प था.  सूबे में जहां पहली रैंक पाई वहीं ऑल इंडिया में 34वीं रैंक पाकर परिवार का नाम रोशन किया. ईशान ने हार्टमैन कॉलेज से इंटर की पढ़ाई की. ईशान ने नीट की परीक्षा की तैयारी कक्षा 10 से ही शुरू कर दी थी. ईशान की सफलता पर पूरा परिवार गदगद है.


ईशान डॉक्टर बन देश की सेवा करना चाहते हैं. ईशान के पिता डा. पीयूष कुमार अग्रवाल एसआरएमएस मेडिकल कालेज में कैंसर रोग विशेषज्ञ हैं. मां डा. रुचिका गोयल आइवीएफ स्पेश्लिस्ट हैं. बड़ी बहन नारायणी अग्रवाल मणिपाल से एमबीबीएस कर रही हैं.


क्वालिफाइंग मार्क्स में आई कमी 
इस वर्ष क्वालिफाइंग मार्क्स में कमी आई है. पिछले साल अनारक्षित वर्ग के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स की रेंज 720 -138 मार्क्स थी जो इस वर्ष घटकर 715-117 हो गई है. । इसी तरह अन्य वर्गों के क्वालिफाइंग मार्क्स रेंज में भी कमी आई है.


17 जुलाई को 3,570 सेंटर्स पर हुई थी परीक्षा
17 जुलाई को देश भर के 497 शहरों और भारत के बाहर 14 शहरों में 3,570 विभिन्न केंद्रों पर आयोजित प्रवेश परीक्षा में लगभग 95 फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई थी. पहली बार परीक्षा दुबई और कुवैत सिटी के साथ अबू धाबी, बैंकॉक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर में आयोजित की गई थी. कई भाषाओं में परीक्षा का आयोजन किया गया. एक रिपोर्ट के अनुसार, करीबन 18.72 लाख उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था.


UP News: आज दो दिवसीय पूर्वांचल दौरे पर काशी पहुंचेंगे सीएम योगी, काशी विश्वनाथ और BHU भी जाएंगे मुख्यमंत्री