Bhojpuri Song: नेहा राज (Neha Raj) और माही श्रीवास्तव (Mahi Srivastava) की जोड़ी इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में खूब धमाल मचा रही है. दोनों के गानों को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. नेहा और माही की जोड़ी का नया भोजपुरी गाना 'खाना कई दिहनी माना' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जिसे  यूट्यूब पर दर्शकों का बेहद खास अटेंशन मिला रहा है. इस भोजपुरी गाने को नेहा राज ने गाया है जबकि इसे माही श्रीवास्तव के ऊपर फिल्माया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाने में हमेशा की तरह ही माही की कातिलाना मुस्कान दर्शकों को एलन दीवाना बना रही है. गाने में माही के पिया उनसे रूठ गए हैं, जिसे मनाने के लिए वे हर तरह की कोशिश करती नजर आ रही हैं, और सहेलियों से कहती हैं, सौदा सजाई के सजरिया पर... चढ़ गइनी पिया जी के नजरिया पर...चम्मा नहीं दिहनी तो रूस गए ए राजा जी...खाना कई दिहनी माना करके... सूत गए ए राजा जी.


नीचे देखें वीडियो 



गाने में माही के कोस्टार की परफॉर्मेंस भी पसंद की जा रही है. वहीं बीच-बीच में नेहा भी गाने में नजर आ रही हैं, जो एक दम से गज़ब लग रही हैं. वे गाने में माही के साथ बात करती हुई भी नजर आई हैं, गाने में लिरिक्स और म्यूजिक भी आम संगीत से बेहद ही अलग है जो आपको भी झूमने पर मजबूर कर देगा. गौरतलब है कि दोनों  की जोड़ी को भोजपुरी इंडस्ट्री में खूब पसंद किया जा रहा है, इससे पहले भी दोनों की जुगलबंदी पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया है. 


वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोकपुरी प्रस्तुत भोजपुरी गाने 'खाना कई दिहनी माना' की सिंगर नेहा राज हैं. वहीं, इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं, इसके लिरिक्स अजुन शर्मा ने लिखे हैं. इसका निर्देशन रवि पंडित ने किया है, एडिटिंग दीपक पंडित की है वही इसके कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता है.