रात पर पहरा हटा: UP में नाइट कर्फ्यू खत्म, रात 11 से सुबह 6 बजे तक कोई पाबंदी नहीं
उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू खत्म (UP Night Curfew Ends) करने का फैसला किया गया है. बता दें, अभी तक रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू रहता था, जिसे फिलहाल खत्म किया गया है.
लखनऊ: कोरोना के कम होते मामलों के साथ ही राज्य सरकार पाबंदियां कम कर रही है. उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू खत्म (UP Night Curfew Ends) करने का फैसला किया गया है. बता दें, अभी तक रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू रहता था, जिसे फिलहाल खत्म किया गया है.
अपर मुख्य सचिव, गृह, अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा समस्त मण्डलायुक्त, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज, पुलिस आयुक्त, लखनऊ/गौतमबुद्धनगर/कानपुर/वाराणसी व सभी जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू (रात्रि 11 बजे से प्रातः 6 बजे तक) समाप्त किये जाने का आदेश आज जारी कर दिया गया है.
बता दें प्रदेश में संक्रमण तेजी से कम हो रहा है, लेकिन यह अभी समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए यह समय सतर्कता एवं सावधानी बरतने का है.अवस्थी ने कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरन्तर सुदृढ़ बनाये रखे जाने व कोविड नियमों के तहत सभी पर्व एवं त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए हैं.
WATCH LIVE TV