Nilkamal Singh New Bolbum Song 2022: भोजपुरी सिनेमा के मशहूर सिंगर नीलकमल सिंह (Nilkamal Singh ) का नया भोजपुरी बोलबम सॉन्ग 2022 (Bhojpuri Bolbam Song 2022)  'भोरे भोरे भराब गंगा पनिया'  रिलीज हो गया है. इस गाने में भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह ने अपने गाने के माध्यम से भगवान शिव से कहा कि उन्हें 'सुघर चाही कनिया ए बाबा'. उनका यह गाना वेव म्यूजिक पर रिलीज हुआ है, जो रिलीज होने के साथ ही इंटरनेट पर तेजी से ट्रेंड करने लगा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


नीलकमल सिंह ने अपने गाने 'भोरे भोरे भराब गंगा पनिया' को लेकर कहा कि यह गाना सभी लोगों को बेहद पसंद आने वाला है. इसे हमने बाबा भोले नाथ को समर्पित किया है. इस गाने में देखने को मिल रहा है कि नीलकमल सिंह भोले की भक्ति में लीन हैं और कांवरिया के लिवास में नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं जहां लोग सावन में भोलनाथ से अपने अच्छे जीवन के लिए कामना करते हैं.  वहीं, शिव की भक्ति में लीन नीलकमल सिंह ढेरों कामनाएं कर रहे हैं. वो भोले बाबा से एक सुंदर पत्नी की कामना कर रहे हैं. 


Bhojpuri Film Trailer: प्रवेश लाल यादव के घर में नहीं था इज्जत घर, तो निलम गिरी के पापा ने शादी से किया इंकार 
 
गौरतलब है कि सावन के पावन महीने में पूरा भोजपुरी इंडस्ट्री भगवान शिव की भक्ति में लीन हो गया है. सावन महीने में हर रोज भगवान शिव को समर्पित नए-नए भोजपुरी गाने रिलीज हो रहे हैं. इसी श्रृंखला में नीलकमल सिंह का यह गाना भी है, जिसे भोले बाबा के भक्त और उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और इस गाने पर झूमते नजर आ रहे हैं. 


WATCH LIVE TV