रेलवे की तरह एडवांस में बुक कर सकेंगे साधारण बसों का टिकट, जानिए कहां शुरू हुई सेवा
Roadways Bus Ticket Online : रेलवे की तरह दीपावली और होली पर पहले से ही ऑनलाइन बुक करा सकेंगे साधारण बसों का टिकट, यहां से शुरू होगी नई सुविधा.
Roadways Bus Ticket Online : अभी तक रेलवे में सुविधा है कि आप यात्रा से पहले ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं. रेलवे की यह सुविधा साधारण रोडवेज बसों में भी मिलेगी. नोएडा डिपो में यह सुविधा शुरू की गई है. इसके तहत अब लोग एडवांस में रेलवे की तरह ऑनलाइन साधारण बस का टिकट भी ले सकेंगे. उन्हें यात्रा के दिन भागदौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह सेवा जल्द ही यूपी के अन्य जिलों में भी शुरू की जाएगी.
आज से शुरू की गई सेवा
नोएडा डिपो ने यह सुविधा बुधवार से शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि अभी तक डिपो से होकर गुजरने वाली सिर्फ एसी बसों में ही ऑनलाइन टिकट बुक होता था. अब साधारण बसों के लिए भी कंप्यूटर के जरिए टिकट देने की सुविधा शुरू की गई है.
यहां से कराएं टिकट बुक
डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश पाल सिंह ने बताया कि यात्री www.onlineupsrtc.co.in पर टिकट बुक करा सकेंगे. इस सुविधा के शुरू होने से जहां एक ओर परिचालकों पर बोझ कम होगा वहीं, दूसरी ओर यात्रियों को भी सफर के दिन भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी. उन्होंने बताया कि यहां से सबसे लंबी दूरी की बस लखनऊ के लिए जाती है. इसके अलावा आसपास 280 किलोमीटर की दूरी तक बसें संचालित की जाती हैं.
इस बार ज्यादा राजस्व आया
नरेश पाल ने बताया कि इस बार दीपावली पर पिछले वर्ष से राजस्व 57 फीसदी अधिक रहा है, जो कि पूरे प्रदेश में सर्वाधिक है. त्योहार में लंबी दूरी की बस भी चलाई गईं, जिससे काफी लाभ हुआ है. साथ ही यात्रियों को भी सहूलियत मिली है. इस बार पिछले साल की तुलना में बसों की संख्या भी कम थी.
अतिरिक्त बसों का संचालन बंद
नरेश पाल ने बताया कि दीपावली और छठ को लेकर जो अतिरिक्त बसें चलाई गई थीं, उसे मंगलवार से बंद कर दी गईं. इसके अलावा जो बसें अतिरिक्त फेरें लगा रही थीं वह भी बंद कर दिया गया है. अब बसें रोजाना की तरह ही फेरें लगाएंगी.