नोएडा में एक ऐसा केस सामने आय़ा है, जिसमें एक महिला डॉक्टर ने ही अपने ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट और दहेज उत्पीड़न के आरोपों को लेकर पुलिस से गुहार लगाई है. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के सेक्टर 47 में रहने वाली एक महिला डॉक्टर ने अपने पति व ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने बताया कि प्रियंका चौधरी ने थाने में शिकायत देकर आरोप लगाया है कि उसके पति सचिन चौधरी, ससुर डॉक्टर धीरज सिंह तथा ससुराल पक्ष के अन्य लोग उसके साथ मारपीट कर, उसका उत्पीड़न कर रहे हैं थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि उसके पति का किसी और महिला से संबंध है जिस वजह से उसका उत्पीड़न किया जा रहा है धामा के मुताबिक, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है