Noida : बकाया न चुकाने पर प्राधिकरण ने उत्तराखंड पब्लिक स्कूल को किया सील, खतरे में बच्चों का भविष्य
Noida Authority : नोएडा अथॉरिटी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नोएडा स्थित एक स्कूल को सील कर दिया. अथॉरिटी ने जमीन का बकाया न चुका पाने पर उत्तराखंड पब्लिक स्कूल को सील कर दिया। वहीं मंगलवार को भी स्कूल नहीं खुला जिससे बच्चों के अभिभावक गुस्से में हैं.
आदित्य मोहन/नोएडा : नोएडा के सेक्टर 56 स्थित उत्तराखंड पब्लिक स्कूल को कल यानी 24 अप्रैल को नोएडा प्राधिकरण द्वारा सील कर दिया गया. अब जब पैरेंट्स अपने बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचे तो उन्हें पता चला कि स्कूल बंद है. स्कूल बंद होने से अभिभावक बेहद नाराज हैं. उनकी नाराजगी को देखते हुए स्कूल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है ताकि कानून व्यवस्था न बिगड़े.
ये है मामला
दरअसल, मामला यह है कि नोएडा के सेक्टर-56 के ई-1ए के भूखंड पर उत्तराखंड पब्लिक स्कूल का निर्माण किया गया है. 3549 वर्गमीटर जमीन का आवंटन उत्तराखंड जन कल्याण परिषद के नाम पर 1991 में किया गया जबकि 1992 में परिषद ने कब्जा लिया. कुल जमीन की कीमत के 20 फीसदी पर आवंटन हुआ था, इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने भुगतान नहीं किया.
अंतिम नोटिस भी किया गया था जारी
प्राधिकरण का 15.49 करोड़ रुपये के इतने बड़े बकाए को नहीं चुकाने पर सोमवार को ही स्कूल को सील कर दिया गया। हालांकि ये अचानक नहीं हुआ बल्कि तीन सितंबर 2020 में भूमि आवंटन को रद्द कर दिया था. लेकिन कोविड महामारी के कारण कार्रवाई नहीं की गई. प्रबंधन को 11 अगस्त 2020 को अंतिम नोटिस जारी किया गया था.
अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले 14 मार्च 2023 और 6 अप्रैल 2023 को भी कब्जा वापस करने के लिए पत्र दिए गए, लेकिन कब्जा वापस नहीं किया गया. 21 अप्रैल को कब्जा वापस करने के लिए नोटिस जारी कर तीन दिन का समय दिया गया. इसके बाद 24 अप्रैल 2023 यानी सोमवार को प्राधिकरण ने स्कूल को सील कर दिया।
काफी दुखी हैं अभिभावक
ज़ी मीडिया से बातचीत के दौरान अभिभावक ने कहा कि हमें स्कूल की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई और न ही यह बताया गया कि प्राधिकरण ने उन्हें नोटिस जारी कर स्कूल खाली करने का निर्देश दिया है.
स्कूल बंद होने से अभिभावक काफी दुखी हैं उनका कहना है कि उनके बच्चों का भविष्य अंधकार में है, ऐसा स्थिति में वे बच्चों को कहां ले जाएं, कहां एडमिशन कराएं क्योंकि एडमिशन कराने के लिए भी टीसी की जरूरत होती है. अगर स्कूल नहीं खुलेगा तो उन्हें TC कहां से मिलेगी. स्कूल को सील करने को लेकर पैरेंट्स ने सोमवार को स्कूल के बाहर हंगामा भी किया था. उन्हें ये तक नहीं पता था कि आखिर मंगलवार को स्कूल खुलेगा या नहीं. स्कूल न खुलने पर अभिभावक का गुस्सा और नाराजगी और बढ़ गई.
यह भी पढ़ें- UPMSP UP Board Results 2023: यूपी 10वीं और 12वीं के नतीजों का ऐलान आज, इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक करें रिजल्ट
यह भी पढ़ें- अयोध्या नगर निगम के लिए तैयार है सियासी जंग का मैदान, जानिए क्या है जातीय समीकरण