Noida Parthala Flyover kab Khlega: नोएडा: गौतमबुद्धनगर जिले में जाम की समस्या किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं. शहर की आबादी जिस तेजी से  बढ़ रही है, उसी रफ्तार से अब ट्रैफिक जाम भी बढ़ने लगा  है. ऐसे में स्थानीय लोगों को जाम की समस्या से निजात देने के लिए एक बड़ी सौगात मिलने वाली है. पर्थला फ्लाईओवर बनकर तैयार है. 25 जून को इसका लोकार्पण करने खुद प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा आ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में योगी आदित्यनाथ 25 जून को नोएडा स्टेडियम में ऐतिहासिक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके साथ ही एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रॉजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री की जनसभा की तैयारी में नोएडा प्राधिकरण जुट गया है.सीएम कार्यालय ने जिले के तीनों प्राधिकरणों से उन प्रॉजेक्टों की सूची मंगलवार शाम तक तलब की है, जिनका लोकार्पण और शिलान्यास होना है. 


ऐसे मिलेगी शहरवासियों को राहत
पर्थला सिग्नेचर ब्रिज के अलावा वेद वन पार्क, अंडरपास भी शामिल है. तीन दिन पहले ही नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने पर्थला गोलचक्कर का निरीक्षण किया था. वैसे ब्रिज का काम तो कुछ दिन पहले ही पूरा हो चुका है. अब पुल के नीचे गोलचक्कर में पौधे लगाकर सौंदर्यीकरण किया जा रह है. इस फ्लाईओवर के खुलने से आए दिन होने वाले डायवर्जन व जाम के झंझट से बहुत हद तक छुटकारा मिल जाएगा. नोएडा अथॉरिटी की तरफ से पर्थला फ्लाईओवर के लोकार्पण के पहले की औपचारिकता दो दिन के अंदर पूरा होने की उम्मीद है.


भाजपा ने भी तैयारी तेज की
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता भी उत्साहित हैं. जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के साथ निकाय चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों को इस जनसभा को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होने वाली सभा में जिले के नोएडा, दादरी और जेवर के अलावा सिकंदराबाद, खुर्जा विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि,पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शिरकत करेंगे. 


Notary Advocate Bharti 2023: नोटरी अधिवक्ताओं की नियुक्ति के लिए आज ही कर लें आवेदन, जानिए आवेदन  प्रक्रिया


ये है सीएम का कार्यक्रम
मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी 25 जून को सुबह 11 बजे के करीब सेक्टर 21 ए के नोएडा स्टेडियम में रैली करेंगे. मौसम के बदलते रंग को देखते हुए नोएडा स्टेडियम में वॉटरप्रूफ टेंट का इंतजाम किया जा रहा है. टेंट के लिए नोएडा प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर दिया है. 


WATCH: शरीयत के सिवा कोई कानून नहीं मानेंगे, सपा सांसद एसटी हसन का ऐलान