बेतहाशा पानी गिराने वाले हो जाएं सावधान, पायलट प्रोजेक्ट के तहत लगेगा वाटर मीटर
अगर आप नोएडा में रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि जल्द ही आपके नल पर नकेल लगने वाली है. नोएडा प्राधिकरण और जल बोर्ड मिलकर एक नई स्कीम के तहत पायलट प्रोजेक्ट लेकर आ रहा है.
अंकित मिश्रा/नोएडा: अगर आप नोएडा में रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि जल्द ही आपके नल पर नकेल लगने वाली है. नोएडा प्राधिकरण और जल बोर्ड मिलकर एक नई स्कीम के तहत पायलट प्रोजेक्ट लेकर आ रहा है. जिसमें नोएडा स्थित लगभग 84 हजार वॉटर कनेक्शन वाले घरों और व्यवसाय में अब पानी के मीटर लगाने जा रहा है.
डीजीएम आर पी सिंह ने दी जानकारी
पानी के ये खास मीटर कितने घरों में लगेंगे और कैसे ये मीटर काम करेंगे इस बारे में डीजीएम आर पी सिंह ने बताया कि पानी के मीटर खास टेक्नोलॉजी से लैस होंगे. ये मीटर पानी इस्तेमाल करने के हिसाब से रीडिंग करेंगे. रीडिंग जेनरेट कर इसे सीधा रीडिंग डिपार्टमेंट में भेज दिया जाएगा. जहां से बिल जनरेट होकर उपभोक्ताओं तक पहुंचेगा.
Indian Railway: अगर रात में करना है ट्रेन में सफर, तो जान लें ये नियम
पहले लगेंगे 5000 मीटर
दरअसल, पायलट प्रोजेक्ट के तहत नोएडा प्राधिकरण फिलहाल, 5 हजार घरों और व्यवसायों में इसे लगाने जा रहा है. प्रोजेक्ट का प्लान सफल होने पर इसे नोएडा के सभी घरों में इंस्टॉल कर दिया जाएगा.
वाटर मीटर ऐसे करेगा काम
आपको बता दें कि मीटर लगाने का काम दो भागों में बांटकर किया जाएगा. घरेलू और व्यवसायी उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए इसे लगाया जाएगा. जिसमें फिलहाल, एक हजार व्यवसायिक और चार हजार घरेलू वाटर मीटर लगाए जायेंगे.
इन गलत आदतों को आज ही छोड़ दें, वरना कम उम्र में ही हो जाएंगे बहरेपन के शिकार, जानें बचाव के तरीके
मीटर इंस्टॉलेशन और खरीद को लेकर ये बात अहम
अब सवाल ये है कि मीटर इंस्टॉलेशन और खरीद के खर्च को कौन वहन करेगा? क्या उपभोक्ताओं पर इसका खर्च जाएगा या विभाग देगा सुनिए? अधिकारियों की मानें तो, इसमें एक छोटा सा हिस्सा लगाया जाएगा. फिलहाल यह मीटर विभाग खरीद कर लगा देगा. वहीं, प्राधिकरण की मानें तो, इससे पानी चोरी और बेफजूल पानी की बर्बादी को रोकने में सहयोग मिलेगा.
WATCH LIVE TV